अब तक छह मैचों में हार झेलने वाली चेन्नइयन एफसी की गुरुवार को जब केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाना होगा। मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन के अब तक केवल चार अंक हैं और वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा है। उसने केवल एक जीत दर्ज की है जबकि उसे छह मैचों में हार मिली है।
जॉन ग्रेगरी की कोचिंग वाली टीम ने एफसी पुणे के खिलाफ जीत से वापसी की लेकिन इसके बाद उसे पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम को अब चार दिन के अंतराल में दो मैच खेलने हैं और वह इन दोनों में जीत दर्ज करके अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी। चेन्नइयन अभी अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। केवल दिल्ली डायनामोज ही उससे पीछे है। उसे अगर ब्लास्टर्स को हराना है तो हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
चेन्नइयन की रक्षापंक्ति अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही है। उसने 16 गोल खाये हैं। अग्रिम पंक्ति भी अनुकूल प्रदर्शन करने में असफल रही है। पिछले साल के स्टार जेजे लालपेखलुआ का प्रदर्शन उतार चढाव वाला रहा है। केरल ब्लास्टर्स भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। उसके खाते में भी केवल एक जीत दर्ज है। नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ पिछले मैच में आखिरी क्षणों में गोल गंवाने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा था। टीम ऐसी किसी स्थिति से बचना चाहेगी। डेविड जेम्स की टीम ने पिछले सात मैचों से जीत का स्वाद नहीं चखा है और उसे अंतिम क्षणों में गोल खाने की आदत महंगी पड़ रही है। उसका दारोमदार विनीत और संदेश झिंगान जैसे खिलाड़ियों पर टिका है।
आईएसएल मैच का प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD और Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV और Airtel TV पर देखी जा सकती है।
