हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन-5 में शुक्रवार (30 नवंबर) को एफसी पुणे सिटी और बेंगलुरु एफसी के बीच मैच खेला जाना है। 2013 में बेंगलुरू एफसी के गठन से रेड्डी बेंगलुरू की टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और जो तीन साल उन्होंने वहां गुजारे टीम ने उस दौरान काफी सफलता अर्जित की। इसके बाद वह 2017 में पुणे में सहायक कोच के तौर पर आ गए। अब उन्हें अपने पुराने घर में कार्लस कुआड्राट की अभी तक अजेय रही टीम की चुनौती का सामना करना है।

नौ मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ पुणे सिटी के पास अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कायम टीम के खिलाफ जीत के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है। जमशेदपुर को 2-1 से मात देने के बाद लगा था कि पुणे अपनी किस्मत बदल सकती है, लेकिन नार्थईस्ट के खिलाफ हार ने उसके प्रशंसकों को निराशा दी। बेंगलुरू के खिलाफ पुणे को अपने डिफेंस को दुरुस्त करने की जरूरत है जो अभी तक बेहद खराब रहा है। पुणे के डिफेंस ने अभी तक 19 गोल खाए हैं। वहीं पुणे के डिफेंस ने अभी तक सबसे ज्यादा शॉट (141) खाए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि पुणे का डिफेंस कितना पिछड़ा है।

आईएसएल मैच का प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD और Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV और Airtel TV पर देखी जा सकती है।