हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अगर बेंगलुरु एफसी अभी तक अपराजित रही है, तो वहीं मुंबई सिटी एफसी की कहानी भी कुछ कम रोचक नहीं है। मुंबई को एफसी गोवा ने अपने घर फातोर्दा में 5-0 से हराया था, लेकिन उसके बाद मुंबई ने अपने खेल में गजब का सुधार किया है। बीते छह मैचों से वह अजेय है जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वह दूसरे स्थान पर आ गई है।

अब रविवार को उसे कांतिरावा स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। मुंबई इस मैच में पहले स्थान पर नजरें लेकर उतरेगा तो वहीं मेजबान तीन अंक लेकर शीर्ष स्थान पर अपने आप को और मजबूत करना चाहेगा।

बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला यह मैच मुंबई के लिए यह किसी तरह से आसान नहीं होगा। वह लीग में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। अगर बेंगलुरु हार को टालने में सफल रही तो इस सीजन में पहली ऐसी टीम बन जाएगी, जिसने सभी टीमों का सामना किया फिर भी हार नहीं देखी। यह रिकॉर्ड मेजबान के लिए एक अलग उपलब्धि होगा।

आईएसएल मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD और Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV और Airtel TV पर देखी जा सकती है।