ISL 2018 Football, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC: मौजूदा चैम्पियन चेन्नईयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन-5 में 30 सितंबर को बीते साल की उपविजेता मेजबान बेंगलुरु एफसी से कांतिरावा स्टेडियम में भिड़ेगी। बेंगलुरु एफसी और चेन्नईयन एफसी आईएसएल के बीते सीजन की दो श्रेष्ठ टीमें थीं । फाइनल में चेन्नईयन ने बेंगलुरु को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।
चेन्नईयन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच पिछले सत्र में हुए तीनों मुकाबले कांटे के थे। बीते साल दोनों टीमें शानदार थीं और इस साल भी उनके संयोजन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस सत्र में भी दोनों के बीच करीबी मुकाबला होगा। चेन्नईयन को हालांकि धनपाल गणेश की कमी खलेगी जो चोट के कारण टीम से बाहर हैं और इससे उबरने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई है।
इस मैच का लाइव प्रसारण अंग्रेजी में Star Sports 1, Star Sports 1 HD और हिंदी में Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देख सकते हैं।
बेंगलुरु एफसी इस सत्र में नए मैनेजर की देखरेख में खेल रही है। अल्बर्ट रोका ने बीते सीजन के बाद क्लब का साथ छोड़ दिया था और अब यह जिम्मेदारी रोका के ही सहायक रहे चार्ल्स क्वाडरैट को दी गई है। बेंगलुरु एफसी के लिए मुख्य कोच के तौर पर स्पेन के क्वाडरैट पहली बार किसी टीम की कमान सम्भाल रहे हैं। क्वाडरैट की टीम से मिडफील्डर जिस्को हर्नांदेज, डिफेंडर अल्बर्ट सेरान और विंगर चेनचो गिल्टशेन जैसे विदेशी खिलाड़ी जुड़े हैं।

