केरल ब्लास्टर्स को दूसरे हाफ में पेनल्टी किक पर गोल करने का मौका गंवाने के बाद चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मुकाबले में 1-1 से ड्रा पर संतोष करना पड़ा।
चेन्नईयिन एफसी ने 34वें मिटन में एलानो ब्लुमेर के स्पॉट किक पर दागे गोल की मदद से बढ़त बनाई जबकि क्रिस डेगनाल ने दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में केरल ब्लास्टर्स को बराबरी दिला दी।
केरल ब्लास्टर्स को इसके बाद 52वें मिनट में पेनल्टी मिली लेकिन चेन्नईयिन एफसी के गोलकीपर करणजीत सिंह ने जोसु प्रीटो के शॉट को नाकाम कर दिया।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें