India vs New Zealand Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। उसके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपने टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही वेलिंगटन में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। पिछले महीने की 20 तारीख को इशांत को रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ मैच में दाएं टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे।
बाद में एमआरआई कराने पर उनकी चोट की गंभीरता का पता चला। जांच में सामने आया कि उनकी चोट ग्रेड-3 की है। इसके बाद दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के डायरेक्टर संजय भारद्वाज ने उनके न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होने की बात कही थी। संजय के मुताबिक, इशांत को 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई थी।
सूत्रों ने बताया, ‘हां, ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वे न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।’ भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंगटन में खेला जाना है। दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से 4 मार्च तक क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
इशांत शर्मा का न्यूजीलैंड का यह चौथा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। तब उन्होंने दो टेस्ट मैच में 15 विकेट लिए थे। वे तब सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। अब फिर वे न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। इस बार उन्हें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी जैसे प्रतिभावान तेज गेंदबाजों का भी साथ मिलेगा।

