वेलिंग्टन के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में रोमांचक खेल देखने को मिला। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए कीवी टीम ने धमाकेदार गेंदबाजी की और भारतीय पारी को 165 पर ही समेट दिया। इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। लेकिन, टीम के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा ने कमाल गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। शर्मा ने इस शानदार गेंदबाजी के साथ पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है।
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव के नाम है। उन्होंने 131 मैचों में 23 बार एक पारी में पांच विकेट झटके। जहीर खान ने अपने करियर में 92 टेस्ट खेले और 11 बार एक पारी में पांच विकेट झटके।
इशांत शर्मा ने यह कारनामा उनसे पांच मैच ज्यादा यानी 97 मैचों में किया। इशांत की इस गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 348 रन बना सकी। बता दें कि इशांत शर्मा ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में इशांत को चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी वापसी टीम में मुश्किल मानी जा रही थी।
लेकिन, इशांत ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया। इस सफलता के बाद उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो-तीन दिन से सो भी नहीं पा रहा हूं। काफी थकान महसूस कर रहा था लेकिन टीम के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं।