प्रत्युष राज
Ishan Porel in Ranji Trophy : बगाल (Bengal) के तेज गेंदबाज इशान पोरेल (Ishan Porel) एक महीने पहले मुश्किल से खड़े हो पा रहे थे। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustaq Ali Trophy) और विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में नहीं खेल पाए। इसका कारण था कि वह चिकनपॉक्स (Chickenpox) के बाद निमोनिया (Pneumonia) से पीड़ित हो गए। इसके कारण उनका छह से सात किलोग्राम वजन कम हो गया, लेकिन उन्होंने इससे उबरकर मैदान पर शानदार वापसी की। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के खिलाफ बंगाल की छह विकेट की जीत में सूत्रधार रहे। उन्होंने सात विकेट लिए। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान इशान पोरेल (Ishan Porel) की राह में चोट भी रोड़ा बना। ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी वापस लौटना पड़ा
बंगाल (Bengal) को चौथे दिन जीत के लिए 101 रनों की जरूरत थी। 2 विकेट पर 156 रन से आगे खेलते हुए बंगाल (Bengal) ने दिन की तीसरी गेंद पर कौशिक घोष (69) का विकेट गंवा दिया। अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने को विकेट मिला, लेकिन अनुभवी अनुस्टुप मजूमदार (Anustup Majumdar) 83 और कार्यवाहक कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) नाबाद 60 ने चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर बंगाल को जीत दिलाई। इशान पोरेल (Ishan Porel) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने पहले दिन 5 विकेट झटके थे।
खड़े भी नहीं हो पा रहे थे इशान पोरेल (Ishan Porel was not able stand)
इशान पोरेल (Ishan Porel) अभी भी निमोनिया (Pneumonia) के कारण तकलीफ में हैं, लेकिन इस प्रदर्शन से बेहतर महसूस कर रहे हैं और अगले मैचों में भी ऐसे ही खेलना चाहते हैं। उन्होंने कोलकाता से द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “मैं उत्साहित से ज्यादा राहत महसूस कर रहा हूं। एक समय मुझे लगा था कि मैं पूरे सीजन से बाहर हो सकता हूं। सैयद मुश्ताक अली ( Syed Mushtaq Ali) से पहले मुझे चिकनपॉक्स (Chickenpox) हुआ और फिर निमोनिया (Pneumonia) हुआ और म विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की भी कमी खली। मेरा करीब छह-सात किलो वजन कम हुआ। मैं मुश्किल से खड़ा हो पा रहा था। काफी कमजोरी हो गया था।”
छोटे करियर में चोट से जूझे इशान पोरेल (Ishan Porel injury in Short Creer)
24 वर्षीय इशान पोरेल (Ishan Porel) ने अपने छोटे से करियर में काफी दुर्भाग्यशाली रहे हैं। 2018 अंडर-19 विश्व कप ( 2018 Under-19 World Cup) के दौरान, वह पहले मैच के बाद चोटिल हो गए थे। 2020 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद उन्हें सिडनी से वापस भेज दिया गया था। इसे लेकर उन्होंने कहा, “अंडर-19 के दिनों से ही मेरे लिए यह कठिन रहा है। मैं अंडर-19 वर्ल्ड में पहले मैच के बाद चोटिल हो गया था, मेरी बाईं एड़ी में चोट लग गई थी। यह मेरे जीवन की कहानी है, मेरे लिए चीजें हमेशा से ऐसी ही रही हैं।”