भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरज में मुंबई इंडियंस के इस तूफानी बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिला। पहले टी20 में भले ही टीम को हार मिली लेकिन इस मैच में तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। डेब्यू के खास अनुभव को तिलक वर्मा ने इशान किशन के साथ किया शेयर किया।

इशान किशन ने बातचीत के दौरान तिलक वर्मा से पूछा कि डेब्यू के बाद उनका अवतार इतना बदल क्यों गया है। तिलक वर्मा ने अपने पूरे हाथ में टैटू बनावा लिए हैं। वहीं उनकी छाती पर भी टैटू है। तिलक वर्मा ने बताया कि यह उनकी बचपन की इच्छा थी जो कि अब जाकर पूरी हुई है।

तिलक ने बताई बदलाव की वजह

इशान ने सवाल करते हुए कहा, ‘तुम अचानक इतना कैसे बदल गए, तुम्हारे पूरे हाथ पर टैटू है, पैर पर टैटू है, छाती पर टैटू है। जनता जवाब चाहती है।’ तिलक वर्मा ने कहा, ‘यह पहले से ही था। अचानक से नहीं हुआ है। मैं बचपन से यह करना चाहता था। मैंने कोच से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। वह इन सब चीजों की अनुमति नहीं देते थे। उन्होंने कहा था कि जब एक अच्छे स्तर पर पहुंच जाउगे तब यह सब करना।’

तिलक वर्मा ने सुनाई खुशखबरी

तिलक वर्मा ने यहां अपने डेब्यू की कहानी भी सुनाई कि किस तरह उन्हें यह खुशखबरी मिली। जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तब तिलक देवधर ट्रॉफी में खेल रहे थे। उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार वालों और कोच को फोन किया। तिलक के माता-पिता फोन पर रोने लगे। इसी कारण तिलक ज्यादा समय तक बात कर नहीं पाए। इशान ने उन्हें बताया कि जब उनका डेब्यू हुआ तब उनके परिवार का भी यही हाल था।