इशान किशन ने जब दलीप ट्रॉफी 2023 से किनारा कर लिया था तब हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि उनकी शायद टेस्ट क्रिकेट खेलने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है और वो सिर्फ वनडे और टी20 प्रारूप पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है और इशान किशन ने साफ कर दिया है कि वो वर्कलोड मैनेज करने के लिए दलीप ट्रॉफी के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेना चाहते।

इशान किशन ने इस खबर का साफ तौर पर खंडन कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि शायद वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं और इसकी वजह से ही दलीप ट्रॉफी से दूर हो गए। न्यूज 18 के साथ बात करते हुए किशन ने कहा कि वो वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इस बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने साल 2023 में अब तक हर सीरीज में हिस्सा लिया है साथ ही आईपीएल 2023 में भी खेले थे। वहीं थोड़ा आराम करने के बाद वो अगले सप्ताह नेशनल क्रिकेट अकेडमी जाएंगे जहां वो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले क्रिकेट सीरीज की तैयारी करेंगे।

आपको बता दें कि टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज दौरा है जहां इस टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जून के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा। ईशान किशन अभी इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं जहां वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए उम्मीद इस बात की है कि उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।

इशान किशन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वहीं उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें एक शतक की मदद से 510 रन बनाए हैं और उनका औसत 42.50 का रहा है। वहीं वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 210 रन रहा है। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 27 टी20 मैचों में 4 शतक की मदद से 653 रन बनाए हैं।