Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के सभी लीग मैच समाप्त हो चुके हैं और इन मैचों के बाद 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस सीजन के सभी 7 लीग मैचों में बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने जमकर अपना दम दिखाया और अपनी काबिलियत साबित की। हालांकि अगर लीग मैचों के समाप्त होने के बाद बात सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने की हो तो उसमें झारखंड के कप्तान इशान किशन ने बाजी मारी।

इशान किशन का स्ट्राइक रेट रहा सबसे ज्यादा

इशान किशन ने 7 लीग मैचों में से सिर्फ 3 मैचों में शिरकत की और अपनी टीम के लिए कप्तानी की, लेकिन इन तीन मैचों में ही उन्होंने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनका स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहा। इशान किशन ने 7 लीग मैचों में से 3 मैच खेले और इसमें उन्होंने 231.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 155 रन बनाए और उनका औसत भी 51.67 का रहा जो काफी शानदार है। इशान किशन ने इन 3 मैचों में से एक में शतकीय पारी भी खेली।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अपना आखिरी मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप, जानिए BCCI का क्या है नियम

तीसरे नंबर पर रहे सरफराज खान

सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर युद्धवीर सिंह चरक रहे जिन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 64 रन ही बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 193.94 का रहा। इसके अलावा तीसरे नंबर पर मुंबई के बैटर सरफराज खान रहे जिन्होंने 6 मैचों में 190.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 75.75 का रहा। चौथे स्थान पर त्रिपुरेश सिंह रहे जिन्होंने 7 मैचों में 179.22 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए जबकि लिस्ट में 5वें नंबर पर रहने वाले नचिकेत भुटे ने 6 मैचों में 178.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाए।