भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के लिए 10 दिसंबर का दिन बहुत खास है। यह वही दिन है जब उन्होंने अपने करियर में एक बड़ी कामयाबी हासिल की थी। 2022 में आज ही के दिन (10 दिसंबर) वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। इशान किशन का यह लकी डे भारतीय क्रिकेट नीलम भारद्वाज के लिए भी खास बन गया है। दोनों के बीच कनेक्शन यह दोहरा शतक ही है।
इशान ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
इशान ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में इशान ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। इशान ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन ठोके। इशान किशन ने जिस दिन दोहरा शतक लगाया उसी दिन नीलम भारद्वाज ने लिस्ट में दोहरा शतक ठोक दिया। लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाली वह दूसरी और सबसे युवा भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उत्तराखंड की खिलाड़ी ने यह कमाल महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी 2024 में किया।
जो रूट की नजर में कोहली या विलियमसन नहीं यह है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वजह का भी किया खुलासा
नीलम ने खेली तूफानी पारी
उत्तराखंड और नगालैंड के बीच सीनियर वनडे ट्रॉफी का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। उत्तराखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने दो विकेट खोकर 371 रन बनाए। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान नीलम का ही था। नीलम ने 137 गेंदों में 202 रन बनाए। इस पारी में 27 चौके और दो छक्के लगाए। वह श्वेता सहरावत के बाद दूसरी ऐसी महिला खिलाड़ी थी जिन्होंने दोहरा शतक लगाया।
नागालैंड की शर्मनाक हार
श्वेता के अलावा नंदिनी कश्यप ने 81 रन की पारी खेली। वहीं कंचन परिहार ने 52 गेंदों में 53 रन बनाए। इसके जवाब में नगालैंड की टीम महज 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उत्तराखंड की ओर से एकता बिष्ट ने पांच विकेट लिए। वहीं प्रेमा रावत ने दो , राघवी बिष्ट और सफीना अजीज ने 1-1 विकेट लिया।
