Syed Mustaq Ali Trophy 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मुकाबले में झारखंड के कप्तान इशान किशन ने हरियाणा के खिलाफ अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए शतकीय पारी खेली। इस सीजन में ये इशान का दूसरा शतक रहा तो वहीं उनकी कप्तानी पारी में झारखंड को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

इशान किशन ने 45 गेंदों पर लगाया शतक

इस फाइनल मुकाबले में इशान किशन ने अपना अर्धशतक पहले 24 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया तो वहीं उन्होंने अपना शतक 45 गेंदों पर छक्के के साथ पूरा किया। इशान ने इस मैच में 49 गेंदों पर 10 चौके और 6 चौकों की मदद से 101 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 206.12 का रहा। अपनी इस पारी के साथ इशान ने इस टूर्नामेंट में 500 रन भी पूरे किए और 10 मैचों में 517 रन बनाए।

इशान किशन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने तो वहीं ओवरऑल वो शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इशान से पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी अनमोलप्रीत सिंह थे जिन्होंने साल 2023 में ऐसा कमाल किया था। हरियाणा के खिलाफ इशान ने विराट सिंह के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन विराट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

IND vs SA: संजू-अभिषेक ओपनर, गिल आउट; 5वें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

इशान-कुशाग्र के बीच हुई 180 रन की साझेदारी

विराट के 2 रन पर आउट होने के बाद इशान और कुमार कुशाग्र ने जमकर बैटिंग की और दूसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी करके टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया। कुमार कुशाग्र ने भी शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 38 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों के साथ 81 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 213.16 का रहा।