India vs New Zealand: इशान किशन ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैेंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली और कीवी गेंदबाजोंकी क्लास लगाते हुए 32 गेंदों पर 76 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली। इशान ने अपनी पारी में 4 छक्के और 11 चौके लगाए, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पावरप्ले में बड़ा धमाका किया।

इशान ने रायपुर में दूसरी पारी में पावरप्ले के दौरान 56 रन बनाए और इसके दम पर भारत ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बनाए। इशान ने भारत की जीत की नींव तो पावरप्ले में ही रख दी और कीवी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया और इसके बाद न्यूजीलैंड इस मैच में वापसी नहीं कर पाई और 7 रन से हार गई।

इशान ने तोड़ा यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड

इशान ने रायपुर में कीवी टीम के खिलाफ पावरप्ले के दौरान यानी पहले 6 ओवर के दौरान कुल 56 रन ठोके और इसके बाद वो टी20आई में भारत की तरफ से किसी एक मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया जो इससे पहले 53 रन के साथ दूसरे नंबर पर थे।

IND vs NZ: सूर्यकुमार 82 रन बनाकर देखते रह गए, इशान ने मारी बाजी और इस वजह से बने प्लेयर ऑफ द मैच

इशान इस दौरान अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 रन से चूक गए जो भारत की तरफ से किसी एक टी20आई मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। अभिषेक ने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले के दौरान 58 रन बनाए थे।

T20I के एक मैच में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

58 रन – अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, 2025
56 रन – ईशान किशन बनाम न्यूजीलैंड, 2026
53 रन – यशस्वी जायसवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
52 रन- अभिषेक शर्मा बनाम श्रीलंका,2025
51 रन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
50 रन – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, 2020
50 रन – केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021

IND vs NZ: भारत अब पाकिस्तान को पीछे छोड़ बना नंबर 1; 200 प्लस स्कोर चेज करते हुए मचा दिया तहलका