Syed Mustaq Ali Trophy 2025: झारखंड के कप्तान इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हरियाणा के खिलाफ 101 रन (10 छक्के, 6 चौके) की तगड़ी पारी खेली और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इशान किशन ने हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार को पीछे छोड़ दिया। झारखंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाए।

इशान किशन ने 262 गेंदों पर ठोके 517 रन

इशान के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 कमाल का बीता और उन्होंने ना सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाजी भी गजब का प्रदर्शन किया। इस सीजन में इशान ने खेले 10 मैचों में कुल 262 गेंदों का सामना किया और इस पर 517 रन बनाए। इशान का औसत 57.44 का रहा जबकि उनका स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा। इशान ने इन मैचों में 51 चौके और 33 छक्के लगाए।

इशान किशन SMAT फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान, 206 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी

इशान किशन ने तोड़ा कामरान अकमल का रिकॉर्ड

इशान किशन ने इस सीजन में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा। इसके अलावा इशान ने फाइनल में लगाए अपने शतक के दम पर कामरान अकमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इशान अब टी20 प्रारूप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इशान ने बतौर विकेटकीपर टी20 में कुल 6 शतक लगाए हैं जबकि कामरान अकमल ने 5 शतक लगाए थे।

टी20 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर (पारी)

7 – क्विंटन डिकॉक (361 पारी)
6 – ईशान किशन (136 पारी)
5- कामरान अकमल (265 पारी)
4- संजू सैमसन (202 पारी)