प्रत्युष राज

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

Ishan Kishan Father advice after Double Century: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर इशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले हफ्ते तीसरे वनडे (IND vs BAN 3rd ODI) में दोहरा शतक जड़ा था। इसके बाद उनके पिता प्रणव कुमार पांडे (Pranav Kumar Pandey) ने उनसे बात नहीं की। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इशान किशन (Ishan Kishan) जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनके पिता का रवैया ऐसा ही रहता है। प्रणव कुमार पांडे (Pranav Kumar Pandey) ने पटना से द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। साथ उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। वह नहीं चाहते सफलता का खुमार इशान किशन (Ishan Kishan) के सिर चढ़ जाए।

प्रणव कुमार पांडे (Pranav Kumar Pandey) ने कहा, “जब सेंचुरी मारता है मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलता। पूरी दुनिया से शाबाशी मिल रही होती है। उसने मैच के बाद मुझे फोन किया और मैंने उससे कहा कि अगले मैच में तुम फिर 0 से शुरुआत करोगे। इस डबल सेंचुरी का खुमार सिर पर मत चढ़ने देना।”

टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाने पर निराश थे इशान किशन (Ishan Kishan was disappointed at not being selected in T20 World Cup)

प्रणव पांडे (Pranav Kumar Pandey) ने बताया कि कि उनके बेटे इशान किशन (Ishan Kishan) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नहीं चुने जाने के बाद बहुत निराश थे। इसके बाद उन्होंने उनसे बात की थी। उन्होंने कहा, ” वह उदास था। वह तनाव में था और मैंने उसे कभी ऐसे नहीं देखा। वह मस्ती करने वाला बच्चा है, लेकिन जब उसे नहीं चुना गया तो वह दुखी था। घर में उसे नींद नहीं आती, वह रात को छत पर टहलता।

पिता से इशान किशन को मिला खास संदेश (Ishan Kishan got special Message from Father)

प्रणव पांडे (Pranav Kumar Pandey) ने आगे बताया, ” एक दिन मैं उसके साथ बैठा और उससे कहा कि वह निराश महसूस करना बंद करे। अब से तुम्हारा काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि उन्हें तुमको ड्रॉप करने का कोई बहाना न मिले। अपने बल्ले को बोलने दो। तुम अभी बहुत युवा हो। अगले साल 50 ओवर का विश्व कप है, उसके लिए तैयारी करो और मौकों का लाभ उठाओ।”