भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बार फिर कहा है कि रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाते। इस साल जनवरी में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर बैठे थे। मैच के दौरान रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स इंटरव्यू दिया था। कमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा की आलोचना करने वाले इरफान पठान ने इंटरव्यू के दौरान उनका सपोर्ट किया था।

इरफान पठान ने कहा है कि वह इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा का सपोर्ट करने के लिए मजबूर थे क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर मेहमान के साथ तहजीब से पेश आना पड़ता है। द ललनटॉप पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा व्हाइट बॉल का कमाल का खिलाड़ी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उस साल 6 का एवरेज था तो हमने कहा कि यार ये अगर कैप्टन नहीं होते तो उनकी जगह टीम में नहीं होती और ये सच है। हालांकि, लोग ये कहते हैं कि हमने रोहित को ओवर द टॉप सपोर्ट किया है।”

बदतमीजी तो नहीं करेंगे

पठान ने कहा,”जाहिर सी बात है कोई इंटरव्यू लेने आता है आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर जैसे कि मैं आया हूं। आप मुझसे बदतमीजी तो नहीं करेंगे न। आपने बुलाया है आप तहजीब से रहेंगे। रोहित शर्मा जब हमें इंटरव्यू देने आए जाहिर सी बात है तहजीब है। दिखानी है आपको तहजीब क्योंकि आपका मेहमान है। उसे कनेक्ट किया गया कि हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन हम ही थे जिन्होंने कहा था कि…हां ये भी कहा था कि उनको फाइट करनी चाहिए, पर उनकी जगह बनती नहीं है प्लेइंग 11 में। अगर कैप्टन नहीं होते तो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते।”

बाबर को पीछे छोड़ा, मार्च के बाद कोई वनडे नहीं खेला फिर भी रैकिंग में नंबर 2 आए रोहित शर्मा; ये है कारण

रोहित ने क्या कहा था?

2024 में भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद आठ टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने केवल 164 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक शामिल था। मैच से बाहर रहने के बावजूद संन्यास न लेने की घोषणा करते हुए रोहित ने 5 जनवरी को ब्रॉडकास्टर इरफान पठान और जतिन सप्रू से बात की और कहा: “मैं कुछ कहूंगा, उससे पचास बातें बनाई जाएंगी। मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। मैं फॉर्म में नहीं हूं। यह एक महत्वपूर्ण मैच है। हमें फॉर्म वाले खिलाड़ियों की जरूरत है। हमारे बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं, इसलिए आप टीम में बहुत सारे आउट-ऑफ-फॉर्म खिलाड़ियों को नहीं रख सकते।”

रोहित शर्मा का संन्यास

रोहित ने आगे कहा, “मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन अगर परिस्थितियों को देखें तो यह फैसला समझदारी भरा था और मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचूंगा। टीम को इस समय क्या चाहिए था यही मेरे दिमाग में था। इसके अलावा और कोई विचार नहीं था।” रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। मेलबर्न में वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेले। विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। भारत ने इंग्लैंड दौरे पर 2-2 से सीरीज बराबर कराई।