Irfan Pathan on Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि वह बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रवैये से बेहद प्रभावित हैं, लेकिन उन्होंने इस 29 साल के ऑलराउंडर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फिटनेस पर ध्यान देना होगा। 3 जनवरी से शुरू श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत अन्य खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) से 10 विकेट से हारने के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने की मांग हो रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी और श्रीलंका के खिलाफ भी कप्तान होंगे, ऐसे में भविष्य में उनका कप्तान बनना लगभग तय है।

हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर ध्यान देना होगा (Hardik Pandya Fitness)

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्टार स्पोर्ट्स पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने को लेकर कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) या टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी के दौरान कम्युनिकेशन शानदार रहा है। वह काफी फुर्तिले दिखे। उनकी कप्तानी की बात करें तो मैं उनके रवैये से बहुत प्रभावित हुआ, लेकिन लंबे समय के लिए उन्हें कप्तान बनाने वक्त टीम इंडिया को उनकी फिटनेस पर ध्यान रखना होगा। आगे यह काफी महत्वपूर्ण होगा।”

पीठ की चोट हार्दिक पांड्या की समस्या (Hardik Pandya Back Injury)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की, तो बतौर गेंदबाज उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ। आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और इसके बाद से उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया श्रीलंका से टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी। उसमें भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को उपकप्तान बनाया गया है।