भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने साल 2016 में सलमा बैग से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं और वह अपने संसार में खुश हैं। इस बीच, एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट करके इरफान पठान को लेकर बड़ा दावा किया है। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने लंबे समय तक इरफान पठान को डेट किया था।
पायल घोष ने ट्वीट करके किया दावा
पायल घोष ने अपनी और इरफान की पुरानी सेल्फी शेयर की। इस तस्वीर के साथ ट्वीट करके लिखा, ‘जब हमारा ब्रेकअप हुआ तब मैं बीमार पड़ गई थी। मैं कई सालों तक काम नहीं कर पाई थी। वह इकलौता ऐसा नहीं इंसान था जिससे मैंने प्यार किया। उसके बाद मैंने किसी से प्यार नहीं किया।’
उन्होंने फैंस के कमेंट्स के जवाब में यह भी बताया कि उनका अफेयर पांच साल तक चला था। कई यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि पायल यह सबकुछ केवल ध्यान खींचना के लिए कह रही हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पायल ने इससे पहले मोहम्मद शमी को भी शादी के लिए प्रपोज किया था। वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि अगर शमी अपनी अंग्रेजी सुधार लें तो वह उनसे शादी कर लेंगी।
गौतम गंभीर पर दिया बड़ा बयान
पायल ने इसके अलावा भी कई ट्वीट किया। उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और एक्टर अक्षय कुमार भी उनके प्यार में थे लेकिन वह केवल इरफान से प्यार करती थी। उन्होंने आगे ट्वीट करके लिखा, ‘गौतम गंभीर मुझे बार-बार मिसकॉल देते थे। यह बात इरफान पठान को अच्छी तरह पता थी। वह मेरे सभी कॉल चेक करता था। वह यह बात मेरे सामने युसूफ भाई, हार्दिक और क्रुणाल को भी बताया था जब मैं इरफान से मिलने पुणे गई थी। घरेलू मैच था बरोड़ा का।’