भारतीय टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान बुरी तरह से भड़क गए। इरफान पठान ने उनकी बैटिंग की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर किया और कहा कि अगर वो ऐसा करते रहे तो विरोधी टीम उन्हें आसानी से पढ़ लेगी और उन्हें आउट करने में सफल हो जाएगी।

अभिषेक को दूर करनी होगी अपनी कमजोरी

इरफान पठान ने अपने यूट्यब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अभिषेक काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका आत्मविश्वास इस वक्त शानदार है। वो टी20 के हिसाब से शॉट खेल रहे हैं, लेकिन ये सब दो देशों की सीरीज यानी द्विपक्षीय सीरीज की बात है। जहां तक वर्ल्ड कप का सवाल है तो वहां कई सारी टीमें आती हैं और वो काफी तैयार के साथ मैदान पर उतरती हैं। अभिषेक शर्मा अगर हर गेंद को स्टेप आउट करते ही खेलेंगे तो टीमें उन्हें पढ़ना शुरू कर देगी।

इरफान ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा को अपनी बैटिंग में पिक एंड चूज का मेथन अपनाना चाहिए। यानी उन्हें कब गेंदबाज पर अटैक करना है और कब शांत रहना है इसे समझने की जरूरत है। बैटिंग के दौरान लगातार स्टेप आउट करके शॉट खेलने की आदत उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ मुश्किल में डाल सकती है।

इरफान पठान ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है कि अभिषेक शर्मा के कोच व मेंटर युवराज सिंह साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके इस कमजोर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं युवराज सिंह से खुद बात करूंगा। अभिषेक शर्मा में काफी दम है, लेकिन उन्हें इस स्टेप आउट करने वाले पैटर्स पर थोड़ा काम करने की जरूरत है।