IRE vs NED, Ireland vs Netherlands Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2019 (ICC T20 World Cup Qualifier 2019) का पहला सेमीफाइनल आज यानी 1 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहरा 3:40 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

इसके बावजूद वे फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। नीदरलैंड ICC T20 World Cup Qualifier 2019 के ग्रुप ए में थी। 7 टीमों के ग्रुप स्टेज में वह दूसरे नंबर पर रही थी। नीदरलैंड ने ग्रुप स्टेज में 6 में से 5 मैच जीते। वहीं आयरलैंड की टीम ग्रुप बी में थी। उसने ग्रुप स्टेज में 6 में से 4 मैच जीते। इसके बावजूद वह अंक तालिका में टॉप पर रही थी। उसने अपने आखिरी दोनों मैच 8-8 विकेट के बड़े अंतर से जीते हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित): 

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान और विकेटकीपर), बॉयड रैनकिन, केविन ओ ब्रायन, पॉल स्टर्लिंग, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग, एंड्रयू बालबर्नी, स्टुअर्ट थॉम्पसन, मार्क अडायर, हैरी टेक्टर, गर्थ डेलनी।

नीदरलैंड : पीटर सेलेर (कप्तान), रयान टेन डोस्चेट, रोलोफ वैन डेर मेरवे, टिमम वैन डेर गुगटेन, पॉल वैन मिकेन, बेन कूपर, कॉलिन एकरमन, मैक्स ओडोव्ड, फ्रेड लालासेन, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यूके), ब्रैंडन ग्लोवर।