आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच बेलफास्ट में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन एक गजब का वाकया मैदान पर देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाजों ने 5 रन दौड़कर लिए। क्रिकेट इतिहास में इससे पहले शायद ही ऐसी घटना पहले कभी देखने को मिली हो। रविवार (28 जुलाई 2024) को मैच के चौथे दिन आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी मैकब्राइन और लॉरकन टकर ने 5 रन लेने का यह कारनामा किया।
कैसे संभव हुए पांच रन?
जिम्बाब्वे के लिए पारी का 18वां ओवर करने आए रिचर्ड नगरवा (Richard Ngarava) की गेंद पर एंडी मैकब्राइन ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला। तभी तेंदई चतारा ने बाउंड्री लाइन की तरफ जा रही गेंद को रोकने के लिए लंबी दौड़ लगाई और बाउंड्री के एकदम नजदीक जाकर उन्होंने चौका रोक लिया। इस प्रयास के दौरान चतारा का बैलेंस बिगड़ गया और वह होर्डिंग्स के पार चले गए और इसी दौरान मैकब्राइन और टकर ने दौड़कर पांच रन पूरे कर लिए।
4 विकेट से जीता आयरलैंड
बात करें मैच की तो 158 रन के लक्ष्य का पीछा करन उतरी आय़रलैंड की टीम चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 33 रन से आगे खेलना शुरू किया। टकर औऱ मैकब्राइन ने पारी को संभाला। दोनों के अर्धशतक की बदौलत आयरलैंड ने यह टेस्ट मैच 4 विकेट से जीत लिया।
158 का मिला था टारगेट
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे पहली पारी में 210 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में आयरलैंड 250 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 197 रन ही बना सकी और पहली पारी में मिली 40 रन की बढ़त के चलते आयरलैंड को 158 रन का लक्ष्य मिला। इसे आयरलैंड ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।