IRE vs BAN, 3RD ODI: राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के चलते बीच में ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 छोड़कर जाने वाले दिल्ली यकैपिटल्स के मुस्तफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने 14 अप्रैल 2023 की देर रात मैच की अंतिम गेंद पर आयरलैंड को 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2-0 से एकदिवसीय सीरीज भी अपने नाम की।
मुस्तफिजुर रहमान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जबकि नजमुल हुसैन शांतो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड स्थित काउंटी ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
आयरलैंड का फैसला सही साबित होता दिखा। बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवर में 274 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने 49 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में उसे 10 रन बनाने और दो विकेट गिरना शेष थे, लेकिन आयरलैंड की टीम 5 रन ही बना पाई और दो विकेट भी गंवा दिए।
मुस्तफिजुर रहमान ने 44 रन देकर झटके 4 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए। इसमें एक ओवर मेडन भी रहा। मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल में अब तक 48 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 30.72 के औसत और 7.93 की इकॉनमी से 47 विकेट हासिल किए हैं। मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन आयरलैंड दौरे के कारण वह सिर्फ 2 मैच में ही हिस्सा ले पाए। इसमें उनका प्रदर्शन साधारण रहा। वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए।
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच की बात करें तो मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 18 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियों के बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही,लेकिन उसने आखिरी 3 विकेट महज 3 रन के भीतर सिर्फ 8 गेंद में गंवा दिए।
आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का दबदबा कायम
आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने 8.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 16 वनडे खेले गए हैं। इसमें से 11 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। दो मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है, जबकि 3 मैच के नतीजे नहीं निकल पाए।