अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने 15 अगस्त 2022 की देर रात बल्लेबाज से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 310 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। बाद में उन्होंने विपक्षी टीम के विकेट भी चटकाए। नतीजा यह हुआ है कि उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में लगातार दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रही और सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल की। सीरीज का आखिरी टी20 मैच 17 अगस्त 2022 की रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब पर खेला जाना है।

सीरीज का चौथा मैच भी बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब पर खेला गया। बारिश के कारण यह मैच 11-11 ओवर का कर दिया गया था। आयरलैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 11 ओवर में 105 रन ही बना पाई। उसकी ओर से जॉर्ज डॉकरेल 27 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की ओर से नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) और राशिद खान ने क्रमशः 25 और 21 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। फरीद अहमद मलिक (Fareed Ahmad Malik) ने 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने 2 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

इससे पहले अफगानिस्तान ने 7.4 ओवर में 76 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद राशिद खान क्रीज पर आए। राशिद खान ने नजीबुल्लाह के साथ मिलकर अगली 18 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। नजीबुल्लाह जारदान (Najibullah Zadran) 11वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्क एडायर का शिकार हुए। वह 24 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

राशिद खान (Rashid Khan) 10 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और एक चौका लगाया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। हालांकि, उन्होंने अपना पुरस्कार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद मलिक को दे दिया। फरीद मलिक ने ही शुरुआती 3 विकेट लेकर आयरलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था।

आयरलैंड की ओर से गारेथ डेलानी ने 3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मार्क एडायर, बैरी मैकार्थी और फिओन हैंड भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। अफगानिस्तान ने सीरीज का तीसरा टी20 मैच 22 रन से जीता था, जबकि पहले और दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने क्रमशः 7 और 5 विकेट से जीत हासिल की थी।