भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच का रोमांच जारी है और भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और पहले दिन मयंक अग्रवाल और पुजारा ने कमाल का अर्धशतक जड़ा था वहीं दूसरे दिन जब कोहली और पुजारा 215 के स्कोर से आगे बल्लेबाजी करने के लिए आए तो अलग ही रंग में दिखे। पुजारा ने अपने करियर का 17वां शतक जड़कर पहले सत्र को खास बना दिया। वहीं, कप्तान कोहली ने 82 रनों की पारी खेली हालांकि वो शतक से चूक गए, लेकिन उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
विदेशी धरती पर किया कमालः विदेशी दौरों पर एक साल के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो तो कप्तान कोहली का नाम अब इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने ये मुकाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के 1137 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया। द्रविड़ ने 2002 में 1137 रन बनाए थे, जबकि कोहली के 82 रनों की पारी के बदौलत इस साल उनके नाम टेस्ट में 1138 रन हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मोहिंदर अमरनाथ का नाम आता है जिन्होंने 1983 में 1065 रन बनाए थे।
लक्ष्मण का भी रिकॉर्ड तोड़ाः ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है उन्होंने 1809 रन बनाए हैं लेकिन अब कप्तान कोहली ने लक्ष्मण के 1237 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। अभी वो अर्धशतक जड़कर नाबाद क्रीज में मौजूद हैं। गौरतलब हो कि खबर लिखे जाने तक भारत ने दो विकेट खोकर 277 रन बना लिए थे।
गौरतलब हो कि कप्तान कोहली और पुजारा के बीच इस मैच में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई लेकिन कोहली (82) शतक जड़ने से चूक गए जबकि पुजारा ने 106 रनों की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए थे।