ईरानी कप में शेष भारत और विदर्भ के बीच नागपुर में मुकाबला खेला जा रहा है। मैच का आज चौथा दिन है और शेष भारत के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में भी शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। हनुमा विहारी ईरानी कप में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले हनुमा ने पहली पारी में 114 रन की शतकीय पारी से शेष भारत को 330 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
हनुमा ने पिछले साल भी ईरानी कप में विदर्भ के खिलाफ शतक बनाया था। हनुमा इस टूर्नामेंट में एक मैच की दोनों पारीयों में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले शिखर धवन ने साल 2011 में राजस्थान के खिलाफ दोनों पारीयों में शतक लगाया था। बता दें कि पिछले कुछ सालों में हनुमा विहारी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत वह भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। हनुमा ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
25 साल के हनुमा ने अब तक चार टेस्ट मैचों में 167 रन बनाए हैं और पांच विकेट भी झटके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 57.52 की औसत से 5465 और लिस्ट-ए क्रिकेट में 46.60 की औसत से 2703 रन बनाए है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका ये प्रदर्शन उन्हें एक भरोसमंद क्रिकेटर बनाता हैं।
गौरतलब है कि नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप में शेष भारत ने मैच के पहले दिन हनुमा विहारी के 114 रनों की बदौलत 330 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में विदर्भ ने 425 रन का स्कोर खड़ाकर शेष भारत पर 95 रन की लीड बना ली। पहली पारी में पिछड़ने के बाद शेष भारत की टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 91 ओवर तक 2 विकेट पर 266 रन बना चुकी है। हनुमा विहारी 138 और अजिंक्य रहाणे 86 रन बनाकर क्रीज पर है। इस तरह शेष भारत ने 171 रन की बढ़त हासिल कर ली है।