Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स-2018 में मंगलवार (26 जून) को पहला मैच ईरान और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत और केन्या की टीमें आमने सामने थीं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। भारत अपने ग्रुप में पहले तीन मैच जीतकर अंकतालिका में पहले ही शीर्ष पर था। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा इरान, दक्षिण कोरिया, केन्या और अर्जेंटीना की टीमें भाग ले रही हैं।
आज के पहले मैच में ईरान ने 57-27 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले को अर्जेटीना की टीम बड़े अंतर से हार गई। ईरान ने 11 अतिरक्त अंकों की बदौलत इस मैच को 30 अंक से अपने नाम किया। ईरान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ गया होगा। वहीं अर्जेटीना के लिए टूर्नामेंट का सफर यही खत्म हो गया है। अर्जेटीना के कप्तान और खिलाड़ियों को अपनी कमजोरियों पर फोकस करने की जरूरत होगी। शुरुआत से ही अर्जेटीना के खिलाड़ी इस मैच में बैकफुट पर नजर आए।
दूसरा मुकाबला भारत और केन्या के बीच खेला गया। ग्रुप स्टेज के इस अंतिम मुकाबले में भारत ने केन्या को 50-15 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के अलावा ईरान ने अर्जेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने केन्या पर 48-19 से जीत दर्ज की थी। पहले हाफ तक भारत ने 27-9 से लीड में रहा था। भारत की ओर से रिशांक देवाडिया और मोनू गोयत ने सुपर-10 पूरे किए। भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 36-20 से मात दी थी। ये ग्रुप-ए का मैच है, जिसमें भारत और केन्या के अलावा पाकिस्तान भी मौजूद है।
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत बनाम केन्या का ये मैच दुबई के अल वसल स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
किस वक्त शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच?
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का ये दूसरा मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।
टीवी पर कहां देख सकेंगे मैच?
टीवी मैच हिंदी में Star Sports1 Hindi, Star Sports1 Hindi HD, जबकि अंग्रेजी में Star Sports2, Star Sports2 HD पर और तमिल में Star Sports1 Tamil पर उपलब्ध होगा।
कहां देख सकेंगे भारत बनाम केन्या मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। इसे Jio TV पर भी देखा जा सकता है।
