भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर क्रिकेट के ढांचे और तैयारी पर बड़ी बात कही है। अश्विन का कहना है कि भारतीय टीम को हर बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलना पड़ा, जो बेहद चुनौतीपूर्ण होता था और यही वजह रही कि टीम इंडिया अब तक एक भी WTC (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) का फाइनल नहीं जीत पाई।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट को उचित सम्मान देने और बेहतर तैयारी की जरूरत पर जोर देते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) टीम की टेस्ट क्रिकेट की तैयारियों पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना है, तो आईसीसी को कैलेंडर और ‘ए टूर्स’ के ढांचे पर दोबारा गंभीरता से विचार करना होगा।
अश्विन ने अपने यूट्यूब ()YouTube) चैनल पर कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते मैं मानूंगा कि हमने (भारतीय टेस्ट टीम) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खत्म होने के बाद डब्ल्यूटीसी के फाइनल खेले, जोकि बहुत ज्यादा कठिन है। यही वजह है कि हम कोई भी डब्ल्यूटीसी फाइनल जीत नहीं पाई। यह स्वीकारना मुश्किल था। मैं बोल रहा हूं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को जो सम्मान चाहिए वह आपको देना ही होगा। उसके लिए जो तैयारियां करनी हैं आपको वे करनी ही होंगी।’
वेस्टइंडीज की टेस्ट क्रिकेट टीम का हवाला देते हुए अश्विन ने कहा, ‘पिछली 23 सितंबर को सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) खत्म हुआ है और ये लोग अगले दो-तीन बाद भारत पहुंच गए। तो इनको तैयारी करने का कितने दिन का समय मिला? आपने कैसी तैयारी की? हमें कहीं भी वेस्टइंडीज ए की टीम देखने को नहीं मिली। कुछ नई तैयारी नहीं की।’
अश्विन ने क्रिकेट के वैश्विक संस्था से गुजारिश करते हुए कहा, ‘दो चीज है- आईसीसी को इस बात को दिमाग में रखना होगा। उसे यह कहना होगा कि अगर ऐसा ऐसा हुआ तो यह हमारा निर्णय है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के पास क्षमता है, लेकिन काबिल बनाने के लिए थोड़ा बहुत टेस्ट कैलेंडर को ठीक तरह से संभालना होगा। साथ ही ‘ए टूर्स’ (संबंधित देशों की ए टीमें के बीच खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं) सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और इंग्लैंड के बीच ही नहीं खेला जाना चाहिए। सभी टीमों को ए टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध होना चाहिए।’