IPL 2018, KKR vs RR Eliminator Match: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का आज आमना-सामना होगा। एलिमिनेटर मुकाबले से अधिक यह मैच इन दोनों ही टीमों के लिए किसी क्वार्टरफाइनल से कम नहीं है। कारण- जो टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली को कोलकाता के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा, जो शुक्रवार (25 मई) को होगा। ऐसे में आज सबकी नजरें ईडन गार्डन में होने वाले इस पहले क्वालिफायर मैच पर टिकी हैं।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने छठी बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। होमग्राउंड पर उसने कुल सात लीग मैच खेले थे, जिसमें चार में उसकी जीत हुई। वहीं, तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

उधर, राजस्थान की किस्मत थोड़ी अच्छी निकली, क्योंकि किंग्स-11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के अपने अंतिम लीग मैच में हारने के कारण उसे आगे खेलने का मौका मिला। नहीं तो वह कब की बाहर हो चुकी होती। आईपीएल में इन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ था, जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी थी। रहाणे की टीम एक बार सात विकेट से हारी, तो दूसरे मौके पर छह विकेट से।

हालांकि, राजस्थान को कमतर समझना बड़ी भूल होगी। राहुल त्रिपाठी इस वक्त अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। संजू सैमसन भी मैच जिताऊ पारी खेलना जानते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की कला जानते हैं। ऐसे में कप्तान अंजिक्य रहाणे को थोड़ा बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।

[matchcode-to-post id=”krrr05232018186228″]

Live Blog

Highlights

  • बटलर की जगह डॉर्सी हो सकते हैं टीम में शामिल

  • आज भी नहीं खेलेंगे स्टोक्स और बटलर

  • राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं कार्तिक

  • आंद्रे रसेल के प्रदर्शन पर होगी फैन्स की नजरें

  • नरेन के नाम अनोखा रिकॉर्ड

  • कार्तिक ने इस सीजन KKR के लिए 438 रन बनाए

  • फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे कप्तान दिनेश कार्तिक

17:20 (IST)23 May 2018
बटलर की जगह डॉर्सी हो सकते हैं टीम में शामिल

जोस बटलर राजस्थान के लिए लीग मैचों में लगातार रन बनाते रहे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम एक बार फिर डॉर्सी शॉर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। बीबीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले डॉर्सी इस अहम मुकाबले में टीम के लिए संकटमोचक साबित हो सकते हैं। 

17:13 (IST)23 May 2018
आज भी नहीं खेलेंगे स्टोक्स और बटलर

राजस्थान की उम्मीदें अपने स्टार खिलाड़ियों पर टिकी थी लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में भी उसने आखिरी लीग मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू को हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी थी । स्टोक्स और बटलर इंग्लैंड के लिये खेलने स्वदेश रवाना हो गए हैं ।

16:38 (IST)23 May 2018
राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं कार्तिक

टॉम कुर्ऱन को शुरुआती मुकाबलों में खिलाने के बाद केकेआर की टीम ने उनकी जगह शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्ण जैसे युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। शिवम मावी पिछले कुछ मैचों में महंगे साबित होते रहे हैं। ऐसे में कार्तिक एक बार फिर टॉम कुर्रन की तरफ रुख कर सकते हैं। 

16:02 (IST)23 May 2018
KKR के नाम दर्ज है इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मु्ंबई इंडियंस से लगातार दो मैच हार कर तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गयी थी। लेकिन दिनेश र्कितक की कप्तानी में टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर छठी बार प्लेऑफ में जगह पक्की की। इस दौरान केकेआर ने सत्र का सबसे बड़ा स्कोर छह विकेट पर 245 रन बनाया।

15:36 (IST)23 May 2018
आंद्रे रसेल के प्रदर्शन पर होगी फैन्स की नजरें

आंद्रे रसेल भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से राजस्थान के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। रसेल के लिए यह सीजन शानदार रहा है। अंतिम बार जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तो उस दौरान रसेल ने अपनी गेंदाबजी से टीम के लिए शानदार काम किया था।

15:00 (IST)23 May 2018
नरेन के नाम अनोखा रिकॉर्ड

नरेन चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाते हुए 15 विकेट भी लिए हैं। उनसे पहले इस सूची में शेन वाटसन, ड्वायन ब्रावो और जैक कैलिस का नाम शामिल है। 

14:15 (IST)23 May 2018
कार्तिक ने इस सीजन KKR के लिए 438 रन बनाए


कार्तिक ने इस सीजन में कोलकाता के लिए 438 रन बनाए हैं। उन्होंने 412 रन 13 पारियों में ही बनाए थे, टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म हैं।

13:53 (IST)23 May 2018
फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे कप्तान दिनेश कार्तिक

कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन कोलकाता के मुख्य हथियार हैं। राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए उसके पास कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, पीयूष चावला हैं। आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

13:21 (IST)23 May 2018
जीतने वाली टीम को मिलेगी हैदराबाद से टक्कर

इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।  यानी कि आज जो टीम जीतने में कामयाब होती है उसका मुकाबला हैदराबाद से 25 तारीख को होगा।