IPL 2018, KKR vs RR Eliminator Match: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का आज आमना-सामना होगा। एलिमिनेटर मुकाबले से अधिक यह मैच इन दोनों ही टीमों के लिए किसी क्वार्टरफाइनल से कम नहीं है। कारण- जो टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली को कोलकाता के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा, जो शुक्रवार (25 मई) को होगा। ऐसे में आज सबकी नजरें ईडन गार्डन में होने वाले इस पहले क्वालिफायर मैच पर टिकी हैं।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने छठी बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। होमग्राउंड पर उसने कुल सात लीग मैच खेले थे, जिसमें चार में उसकी जीत हुई। वहीं, तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
उधर, राजस्थान की किस्मत थोड़ी अच्छी निकली, क्योंकि किंग्स-11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के अपने अंतिम लीग मैच में हारने के कारण उसे आगे खेलने का मौका मिला। नहीं तो वह कब की बाहर हो चुकी होती। आईपीएल में इन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ था, जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी थी। रहाणे की टीम एक बार सात विकेट से हारी, तो दूसरे मौके पर छह विकेट से।
हालांकि, राजस्थान को कमतर समझना बड़ी भूल होगी। राहुल त्रिपाठी इस वक्त अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। संजू सैमसन भी मैच जिताऊ पारी खेलना जानते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की कला जानते हैं। ऐसे में कप्तान अंजिक्य रहाणे को थोड़ा बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।
[matchcode-to-post id=”krrr05232018186228″]
Highlights
बटलर की जगह डॉरà¥à¤¸à¥€ हो सकते हैं टीम में शामिल
आज à¤à¥€ नहीं खेलेंगे सà¥à¤Ÿà¥‹à¤•à¥à¤¸ और बटलर
राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ के खिलाफ इस खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं कारà¥à¤¤à¤¿à¤•
आंदà¥à¤°à¥‡ रसेल के पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ पर होगी फैनà¥à¤¸ की नजरें
नरेन के नाम अनोखा रिकॉरà¥à¤¡
कारà¥à¤¤à¤¿à¤• ने इस सीजन KKR के लिठ438 रन बनाà¤
फॉरà¥à¤® बरकरार रखने की कोशिश करेंगे कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ दिनेश कारà¥à¤¤à¤¿à¤•
जोस बटलर राजस्थान के लिए लीग मैचों में लगातार रन बनाते रहे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम एक बार फिर डॉर्सी शॉर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। बीबीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले डॉर्सी इस अहम मुकाबले में टीम के लिए संकटमोचक साबित हो सकते हैं।
राजस्थान की उम्मीदें अपने स्टार खिलाड़ियों पर टिकी थी लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में भी उसने आखिरी लीग मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू को हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी थी । स्टोक्स और बटलर इंग्लैंड के लिये खेलने स्वदेश रवाना हो गए हैं ।
टॉम कुर्ऱन को शुरुआती मुकाबलों में खिलाने के बाद केकेआर की टीम ने उनकी जगह शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्ण जैसे युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। शिवम मावी पिछले कुछ मैचों में महंगे साबित होते रहे हैं। ऐसे में कार्तिक एक बार फिर टॉम कुर्रन की तरफ रुख कर सकते हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मु्ंबई इंडियंस से लगातार दो मैच हार कर तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गयी थी। लेकिन दिनेश र्कितक की कप्तानी में टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर छठी बार प्लेऑफ में जगह पक्की की। इस दौरान केकेआर ने सत्र का सबसे बड़ा स्कोर छह विकेट पर 245 रन बनाया।
आंद्रे रसेल भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से राजस्थान के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। रसेल के लिए यह सीजन शानदार रहा है। अंतिम बार जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तो उस दौरान रसेल ने अपनी गेंदाबजी से टीम के लिए शानदार काम किया था।
नरेन चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाते हुए 15 विकेट भी लिए हैं। उनसे पहले इस सूची में शेन वाटसन, ड्वायन ब्रावो और जैक कैलिस का नाम शामिल है।
कार्तिक ने इस सीजन में कोलकाता के लिए 438 रन बनाए हैं। उन्होंने 412 रन 13 पारियों में ही बनाए थे, टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म हैं।
कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन कोलकाता के मुख्य हथियार हैं। राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए उसके पास कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, पीयूष चावला हैं। आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यानी कि आज जो टीम जीतने में कामयाब होती है उसका मुकाबला हैदराबाद से 25 तारीख को होगा।