Sanju Samson in Team India: संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले साल आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। वहीं इस साल भी टीम अंकतालिका के टॉप पर है। सैमसन की कोशिश है कि इस बार टीम खिताब जीतकर लंबा इंतजार खत्म करें। अकसर खिलाड़ी आईपीएल को टीम इंडिया में वापसी का रास्ता मानते हैं लेकिन पूर्व सेलेक्टर सरनदीप सिंह की मानें तो संजू सैमसन आईपीएल जीतकर भी टीम इंडिया में जगह नहीं पाएंगे।
संजू सैमसन को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं फैंस
फैंस लगातार बीसीसीआई से अपील करते आ रहे हैं कि संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिले। आईपीएल के दौरान ये डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है। संजू की टीम शानदार खेल दिखा रही है, वह खुद भी बल्ले से अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि सरनदीप सिंह की मानें तो संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान चैंपियन बनती है तब भी टीम इंडिया में इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जगह नहीं बन पाएगी।
संजू सैमसन ने नहीं उठाया मौके का फायदा
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा, ‘जब हम सेलेक्टर थे तब संजू सैमसन को बतौर ओपनर टी20 टीम में जगह मिली. हमने उसे पूरा मौका दिया. हालांकि उस समय वो इसका फायदा नहीं उठा पाए. वनडे फॉर्मेट में वो मिडिल ऑर्डर में खेला और अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तब और विकेटकीपर बल्लेबाज भी अच्छा खेल दिखा रहे थे.’
रन बनाने पर ही मिलेगा मौका
सरनदीप ने आगे कहा कि आईपीएल जीतना टीम इंडिया में जगह की गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जीतना संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिलेगी क्योंकि आप आईपीएल तो जीत जाएंगे लेकिन आपने कितने रन बनाए हैं ये अहम है। अगर आप 700-800 रन बनाते हैं तब जरू मौका मिलेगा। खिताब जीतना जरूरी है लेकिन केवल अच्छा प्रदर्शन ही आपको मौका दिला सकता है।’