हर सीजन की तरह आईपीएल-10 में भी गेंदबाजों ने अपनी शानदार बॉलिंग से दर्शकों को काफी लुभाया। यूं तो टी20 जैसा फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए सिर्फ पिटने का ही रह गया है लेकिन टीम के लिए बॉलर भी अहम भूमिका बखूबी निभाते हैं। आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। इस कैप के लिए गेंदबाजों के बीच लगातार होड़ लगी रहती है। इस बार के पर्पल कैप होल्डर सन राइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार रहे। इनके अलावा हम आपको इस लिस्ट में शामिल अन्य 4 खिलाड़ियों के नाम यहां बताने जा रहे हैं।
1) भुवनेश्वर कुमार (26) :- इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदाबाद के भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 14 मैचों में 7.05 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 19 रन देकर 5 विकेट लेना उनका इस बार का बेस्ट रहा। भुवनेश्वर ने 52.2 ओवर में 369 रन दिए।
2) जयदेव उनादकट (24) :- राइजिंग पुणे सुपरजायंट के इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 322 रन देकर 24 विकेट हासिल किए। 25 वर्षीय इस बॉलर ने इस सीजन 45.5 ओवर में 7.02 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की।
3) जसप्रीत बुमराह (20) : – मुंबई इंडियंस के इस युवा गेंदबाज ने 17 मैचों में 7.35 की इकॉनमी के साथ 20 विकेट झटके। उन्होंने 60.2 ओवर में 444 रन खर्चे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।
4) मिचेल मैक्कलेनघन (19) :- मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए। 9.38 की इकॉनमी से इस गेंदबाज ने 507 रन दिए। मैक्कलेनघन ने इस सीजन 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं, जो कि उनका आईपीएल-10 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
5) इमरान ताहिर :- दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाले इस 38 वर्षीय गेंदबाज को इस बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने खरीदा। गुगली के माहिर इस बॉलर ने 12 मैचों में 18 शिकार किए। ताहिर ने 7.85 की इकॉनमी के साथ 47 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 369 रन खर्च किए। वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। बेस्ट : 3/18
