इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के प्लेऑफ में 4 टीमें 63 मैच के बाद ही पहुंच गई थीं,लेकिन 70वें मैच के बाद यह तय होगा कि क्वालिफायर-1 कौन खेलेगा। अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT)को हराकर इस रेस को और रोमांचक बना दिया। इस जीत के साथ चेन्नई ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर न रहें। चेन्नई की जीत से पंजाब किंग्स (PBKS),रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI)के लिए अच्छी खबर है।
फिलहाल अंक तालिका में गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है, लेकिन अब वह क्वालिफायर-1 शायद ही खेल पाए। शुभमन गिल की टीम क्वालिफायर-1 खेलने के लिए अब दुआ करेगी कि विराट कोहली स्टारर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)को ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)हरा दे, क्योंकि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से किसी एक टीम के शीर्ष -2 में रहने की उम्मीद है।
क्वालिफायर-1 खेलने का क्या है समीकरण
- पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई के मैच का विजेता क्वालिफायर -1 खेलेगा। पंजाब के जीतने पर 19 अंक होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही 19 तक पहुंच सकती है। मुंबई इंडियंस के जीतने पर 18 अंक होंगे। 1.292 का रन रेट गुजरात के 0.602 के रन रेट पर भारी पड़ेगा।
- लीग स्टेज के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भिड़ना है। लखनऊ यह मैच जीतती है तो गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ क्वालिफायर -1 खेलेगी। आरसीबी जीती तो वह क्वालिफायर-1 खेलेगी। लखनऊ में मैच धुलने पर आरसीबी एलिमिनेटर खेलेगी।
- यदि पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच धुलता है तो गुजरात टाइटंस क्वालिफायर-1 खेलेगी। ऐसे में लखनऊ को हराकर आरसीबी क्वालिफायर-1 खेल सकती है। ऐसा न होने पर पंजाब किंग्स 18 अंक के साथ क्वालिफायर-1 खेलेगी। 1 अंक मिलने पर मुंबई इंडियंस के 17 अंक ही होंगे।