भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आइपीएल ड्राफ्ट में मंगलवार को संजीव गोयनका की पुणे फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले 12 करोड़ 50 लाख रुपए की नियत कीमत पर चुना। भारतीय टीम में धोनी के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना राजकोट फ्रेंचाइजी की पहली पसंद बने। इंटेक्स मोबाइल की इस टीम ने रैना को लिया जिन्हें पहला खिलाड़ी चुने जाने पर 12 करोड़ 50 लाख रुपए ही मिलेंगे।

निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स के सात खिलाड़ियों और राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों को चुना गया। फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे पुणे की दूसरी पसंद थे जबकि राजकोट की दूसरी पसंद रविंद्र जडेजा रहे। दोनों को हर साल नौ करोड़ 50 लाख रुपए मिलेंगे। आइपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिेए निलंबित किेए जाने की वजह से ड्राफ्ट प्रक्रिया करानी पड़ी। निलंबन का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) आर एम लोढ़ा समिति ने दिया था।

आफ स्पिनर रविचंदन अश्विन पुणे टीम की तीसरी पसंद बने जिन्हें साढेÞ सात करोड़ रुपए मिलेंगे। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम राजकोट की तीसरी पसंद रहे। चौथे स्थान पर दोनों टीमों ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चुना। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पुणे और जेम्स फाकनेर को राजकोट ने लिया। पुणे ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को पांचवें और आखिरी खिलाड़ी के तौर पर चुना जबकि वेस्ट इंडीज के ड्वेन ब्रावो राजकोट की पसंद रहे । दोनों को चार चार करोड़ रुपए मिलेंगे। ड्राफ्ट पूल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के ही खिलाड़ी थे चूंकि दोनों टीमें दो साल तक आइपीएल नहीं खेल सकेंगी। आइपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया, वे छह फरवरी को होने वाली आइपीएल की नीलामी में शामिल होंगे।

अगला सत्र नौ अप्रैल से 29 मई तक खेला जोएगा। ड्राफ्ट में शामिल रहाणे, फाकनेर और स्मिथ पिछले साल रायल्स टीम में थे जबकि बाकी सभी चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य थे। दोनों निलंबित टीमों के कुल 50 खिलाड़ी ड्राफ्ट के लिेए उपलब्ध थे। ड्राफ्ट के बाद शुक्ला ने कहा कि खिलाड़ियों की पूर्व टीमों के साथ करार के मुताबिक तनख्वाह सुरक्षित रहेगी। कुल 66 करोड़ रुपए के पर्स से ऊपरी सीमा में कटौती की जाएगी और सब कुछ वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। बीसीसीआइ के एक अन्य सूत्र ने कहा कि वेबसाइट पर तनख्वाह के बारे में ब्यौरा 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद होने के बाद डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के पास अब 27.27 करोड़ रुपए बचे हैं।

शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आइपीएल में खेलने के लिेए बुलाने पर फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज से इतर मसला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज अलग मसला है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आइपीएल में शामिल करने का मुद्दा अलग है। हम फ्रेंचाइजी से बात करेंगे। जहां तक पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का सवाल है तो हालात जस के तस है। हमें सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है। शुक्ला ने कहा कि आइपीएल के नौवें सत्र का पहला मैच और फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जोएगा ।

उन्होंने कहा कि पहला ट्रेडिंग विंडो 15 से 31 दिसंबर के बीच, दूसरा 11 से 22 जनवरी 2016 और तीसरा आठ से 19 फरवरी 2016 (नीलामी के बाद) के बीच खुलेगा । फ्रेंचाइजी की कार्यशाला 13 और 14 जनवरी को श्रीनगर में होगी। आइपीएल की विश्वसनीयता को करारा झटका लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों नई टीमें खरीदी जा चुकी है और टाइटल प्रायोजक भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि आपने देखा के दो नयी टीमें तय हो गई है। टाइटल प्रायोजक भी मिल गया है। इस बीच पुणे टीम के प्रतिनिधि सुब्रोतो तालुकदार ने कहा कि उनकी टीम ने यह तय किया था कि धोनी उनकी पहली पसंद होंगे। उन्होंने कहा कि हमने जो तय किया था, वह पाया। हम धोनी को टीम में चाहते थे क्योंकि हमारी टीम नई हैं और हम ब्रांड बनाना चाहते हैं। ऐसे में धोनी से बेहतर कौन होगा।

उन्होंने कहा कि हमने आठ खिलाड़ियों को लक्ष्य रखा था और हमारी प्राथमिकता वाले खिलाड़ही हमें मिल गए। मनोज तिवारी और अशोक डिंडा से सलाह ली गई थी। हम कोच के लिेए दो उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आइपीएल संचालन परिषद का सदस्य होने के नाते सौरव गांगुली प्रक्रिया में शामिल नहीं थे हालांकि वे इंडियन सुपर लीग फुटबाल टीम एटलेटिको डि कोलकाता में साझेदार हैं। राजकोट फ्रेंचाइजी के केशव बंसल ने कहा कि हमें पता था कि धोनी नहीं मिल सकेेंगे लिहाजा रैना मजबूत विकल्प था। राजकोट की पिच पर हमें आक्रामक बल्लेबाज और दमदार गेंदबाजों की जरूरत थी। हमें संतुलित टीम चाहिेए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम नई है जबकि बाकियों को पहले आठ सत्र खेलने का अनुभव है। हम हालांकि उनकी गलतियों से सबक लेंगे। हम जल्दी ही कप्तान का एलान करेंगे।