IPL 2023: देश में 5G सेवा शुरू होने के बाद दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लगी (IPL) को देखने को रोमांच बदल जाएगा। आईपीएल के अगले सीजन से ओटीटी पर कई वीडियो स्ट्रीम होंगे। ऐसे में दर्शकों के पास कैमरा एंगल चुनने की सुविधा होगी। यही नहीं यह स्ट्रीमिंग अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन के जरिए होगी।

वाइकॉम 18 ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल के डिजिटल अधिकार हासिल किए थे। रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनवल जनरल मीटिंग (AGM) में 5जी सेवाओं के शुरू होने से आईपीएल के प्रसारण को और रोमांचकारी बनाने की जानकारी दी।

कई कैमरा एंगल से मैच देखने की सुविधा मिलेगी

आकाश ने एजीएम के दौरान जानकारी दी कि जियोएयरफाइबर की मदद से एक वीडियो स्ट्रीम के बजाय कई वीडियो स्ट्रीम प्रदान किया जा सकेगा। इससे एक ही समय में कई कैमरा एंगल से मैच देखने की सुविधा मिलेगी। आप किस एंगल से मैच देखना चाहते हैं वह चुन सकेंगे। इसके साथ बाकी के कैमरा एंगल्स साइड में छोटे-छोटे क्लिप में चलते रहेंगे।

‘वॉच पार्टी’ देगी स्टेडियम की फीलिंग

आकाश ने आगे बताया कि यही नहीं अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन में मैच का प्रसारण होगा। 5G सेवाओं का उपयोग करके प्रशंसक भारत के किसी कोने से वीडियो कॉल के माध्यम से ‘वॉच पार्टी’ भी बना सकेंगे। इससे ऐसा लगेगा कि वह स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे हैं। जून में आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री के दौरान वायकॉम18/रिलायंस ने पैकेज बी और सी को अपने नाम किया। इसके लिए वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 23,758 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।

पैकेज ए डिजनी-स्टार ने किया अपने नाम

पैकेज बी भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकारों को लेकर था और पैकेज सी प्रति सीजन 18 मैचों के लिए नॉन-एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को लेकर था। इसमें शर्त थी कि आईपीएल के ओपनिंग मैच, डबल हेडर मैच और प्लेऑफ के मैच पैकेज सी को अपने नाम करने वाला भी स्ट्रीम कर पाएगा। डिजनी-स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार) अपने नाम किया था।

डिजिटल सब्सक्रिप्शन में 49 प्रतिशत की वृद्धि

इस साल MICA अहमदाबाद की ओर प्रकाशित इंडियन ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म रिपोर्ट 2021 (कोरोना महामारी के बाद की रिपोर्ट) से पता चला है कि डिजिटल सब्सक्रिप्शन में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 15-34 आयु वर्ग के दर्शक इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है। यह एक ऐसा आयु वर्ग है, जो आईपीएल देखना काफी पसंद करता है।