IPL 2025: इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आईपीएल में खेलने को लेकर बेताब हैं और इस 42 साल के गेंदबाज ने अगले सीजन के लिए अपना नाम भी नीलामी में रजिस्टर कराया है। कमाल की बात ये है कि नीलामी के लिए बीसीसीआई ने जिन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है उसमें एंडरसन भी शामिल हैं।
जेम्स एंडरसन ने इस नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा है, लेकिन सवाल ये है कि उम्र के इस पड़ाव पर कौन टीम उन पर दांव लगाना चाहेगी। एंडरसन को कौन टीम खरीद सकती है इस पर सबकी नजर टिकी रहने वाली है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनके आईपीएल भविष्य को लेकर भविष्यवाणी की और बताया कि कौन टीम उन्हें खरीद सकती है।
एंडरसन को खरीद सकती है सीएसके टीम
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) खरीद सकती है। आपको बता दें कि एंडरसन ने साल 2024 में संन्यास की घोषणा की थी और उन्होंने पहली बार आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर कराया है।
वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा कि आपने जेम्स एंडरसन का जिक्र किया है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो जाएं। आपने इसे सबसे पहले यहां सुना है। वे एक ऐसी टीम हैं जो ऐसे खिलाड़ी को पसंद करती है जो पहले कुछ ओवरों में स्विंग करा सके। उनके पास एक स्विंगर था, चाहे वह शार्दुल ठाकुर हों। अगर जिमी एंडरसन चेन्नई में शामिल हो जाते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में एंडरसन ने फिर से क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पास इस खेल को देने के लिए बहुत कुछ बचा है। स्काई स्पोर्ट्स ने एंडरसन के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे चुना जाता है या नहीं, यह अलग बात है। मेरे अंदर निश्चित रूप से यह भावना है कि मेरे पास किसी न किसी रूप में क्रिकेट को और भी कुछ देने को है। मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है और इसमें खेलने का आनंद लेना चाहता हूं। इससे मेरे अनुभव में भी बढ़ोतरी होगी। एंडरसन ने 19 T20I मैचों में 30.66 की औसत और 7.84 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने विटैलिटी ब्लैश में 24 मैचों में 22 विकेट भी लिए हैं।