IPL Auction 2025: श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब ने उनके लिए जमकर बोली लगाई और उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा। इस नीलामी में श्रेयस के लिए पंजाब और दिल्ली में जमकर लड़ाई हुई, लेकिन आखिर में किंग्स ने बाजी मार ली और उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। पंजाब ने श्रेयस को अपने साथ जोड़ा है ऐसे में संभावना इस बात की भी है कि वो उन्हें अगले सीजन के लिए कप्तान बनाएं।
पंजाब ने श्रेयस अय्यर को खरीदा
श्रेयस अय्यर इससे पहले यानी आईपीएल 2024 में केकेआर के कप्तान थे और उन्होंने इस टीम को चैंपियन भी बनाया था। केकेआर ने श्रेयस के लिए बोली भी लगाई, लेकिन बाद में वो पीछे हट गए। श्रेयस अय्यर को खरीदने में अन्य टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। केकेआर ने इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था ऐसे में उनसे पास आरटीएम भी नहीं था जिसका इस्तेमाल वो श्रेयस अय्यर के लिए कर पाते।
श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इसमें दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए कप्तानी भी की थी। वहीं उन्होंने आईपीएल में अब तक 115 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3,127 रन बनाए हैं। श्रेयस ने इन मैचों में 21 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 127.48 का रहा है जबकि औसत 32.24 का रहा है। उन्होंने अब तक 271 चौके और 113 छक्के भी लगाए हैं।
