IPL Auction 2025: सरफराज खान ने साल 2024 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और इस प्रारूप में उनका प्रदर्शन भारत के लिए अब तक काफी अच्छा रहा है, लेकिन इसका ज्यादा फायदा उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा आईपीएल नीलामी में नहीं हो पाया। सरफराज खान इस बार की नीलामी में 75 लाख की बेस प्राइस पर शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रह गए। वहीं उनसे भाई मुशीर खान को पंजाब ने खरीद लिया।

सरफराज खान को किसी ने नहीं खरीदा

सरफराज खान टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन टी20 प्रारूप के लिए शायद उनकी बल्लेबाजी मुफीद नहीं है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें किसी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। सरफराज खान ने वैसे आईपीएल में खेला है, लेकिन उनका प्रदर्शन इस लीग में प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने अब तक 50 मैचों में 130.58 की स्ट्राइक रेट साथ ही 22.50 की औसत के साथ 585 रन बनाए थे और इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। इस लीग में उनका बेस्ट स्कोर अब तक का 67 रन रहा था।

मुशीर खान को पंजाब ने खरीदा

सरफराज खान ने 2015 में पहली बार आईपीएल में खेला था और इसके बाद वो 2023 तक इसमें खेलते रहे। हालांकि 2017 में भी वो इस लीग का हिस्सा नहीं थे, लेकिन 2024 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा और फिर 2025 सीजन के लिए भी वो नहीं बिक पाए। वहीं उनके भाई मुशीर खान को उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया।

मुशीर खान की बल्लेबाजी छोटे प्रारूप में अपने भाई सरफराज के मुकाबले ज्यादा प्रभावी रही है और उन्होंने ये दिखाया भी है। मुशीर खान घरेलू टीम मुंबई के लिए भी रणजी खेल चुके हैं और रन भी बनाए हैं। इससे पहले मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए खेला था और शानदार प्रदर्शन किया था और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।