IPL 2025: पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेव को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई और वो इस मैच की पहली पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में फील्डिंग की।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन अप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और ये टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैक्सवेल मैच के दौरान हुए इंजर्ड
इस मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल तब चोटिल हुए जब एडम जंपा पहली पारी में 13वां ओवर फेंक रहे थे और अब्बास अफरीदी बैटिंग कर रहे थे। जंपा की एक गेंद को अफरीदी ने शॉर्ट मिडविकेट पर खेल दिया जहां मैक्सवेल फील्डिंग कर रहे थे। मैक्सवेल ने गेंद को फील्ड करने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और असहज दिखे। गेंद को पकड़ने के प्रयास के दौरान मैक्सवेल दर्ज में नजर आए और अपने बाएं हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए मैदान से बाहर चले गए। मैदान से बाहर जाने के बाद वो पहली पारी में फील्डिंग करने के लिए वापस नहीं आए।
मैक्सवेल इंजर्ड होने के बाद डगआउट में ट्रैकसूट पहने हुए नजर आए। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की थी कि ऑलराउंडर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है, लेकिन कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन इसकी नौबत नहीं आई और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। प्रीमियर ऑलराउंडर मैक्सवेल के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि बिग बैश लीग करीब है और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी भी होने वाली है। इस नीलामी में मैक्सवेल भी शामिल हैं और उनकी इस इंजरी का असर नीलामी पर ना पड़े जिसका आयोजन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा।