IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स को लेकर भी बातें हो रही है कि ये टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 सीजन के लिए ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाए रखने के लिए तैयार है। दिल्ली की टीम अक्षर पटेल को भी रिटेन कर सकती है और उन्हें टीम का स्थाई उप-कप्तान नियुक्त किए जाने की भी संभावना है।

ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को रिटेन करेगी दिल्ली

टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को लेकर कुछ साफ नहीं है और माना जा रहा है कि उनका रिटेन किया जाना रिटेनिंग राशि पर निर्भर करेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुलदीप यादव टीम के साथ बने रह सकते हैं नहीं तो वो नीलामी में जा सकते हैं। ऋषंभ पंत दिल्ली के कप्तान हैं जबकि अक्षर पटेल 2024 में टीम के उप-कप्तान थे और टीम प्रबंधन अपने इस संयोजन को बनाए रखने में दिलचस्पी रखता है। रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक ये दोनों अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकते हैं। पंत ने साल 2016 में दिल्ली से जुड़े थे और साल 2023 को छोड़कर वो इस टीम के लिए हर सीजन में खेले हैं।

युवराज सिंह को लेकर स्थिति नहीं है साफ

इसके अलावा दिल्ली टीम प्रबंधन में भी कुछ बदलाव होंगे। जीएमआर ग्रुप के कॉरपोरेट चेयरमैन किरण गांधी आईपीएल 2025 में जेएसडब्ल्यू के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल की जगह दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स युवराज सिंह को हेड कोच बना सकता है। इससे पहले इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग थे और अब ये पद खाली है। रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह और दिल्ली फ्रेंचाइजी के बीच बातचीज जारी है, लेकिन इस पर कुछ साफ नहीं हो पाया है।