सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने वाले शाहरुख खान पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें होंगी। इस सीजन में शानदार खेल दिखाने वाले शाहरुख को पंजाब किंग्स ने 2021 सत्र के लिए 5 करोड़ से अधिक की कीमत पर रिटेन किया था।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी से प्रभावित करने दीपक चाहर को लेकर फ्रेंचाइजीज में होड़ मच सकती है। चाहर ने पिछले कुछ दिनों में बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाया है जिसके बाद टीमें निश्चित ही इस भारतीय खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।

शाहरुख, चहल और चाहर के प्रदर्शन पर एक नजर

साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कई विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल पर भी फ्रेंचाइजीज बड़ा दांव लगा सकती हैं। चहल एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 114 मैच खेलकर 139 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल को आरसीबी ने इस बार रिटेन नहीं किया था।

दीपक चाहर के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। सीएसके के अलावा वह राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का भी हिस्सा रहे चुके हैं लेकिन उन्हें ख्याति धोनी की टीम में आकर ही मिली। शाहरुख खान ने आईपीएल 2021 में डेब्यू किया था और पंजाब किंग्स के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। उन्होंने 11 आईपीएल मुकाबलों में 153 रन बनाए हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, दीपक चाहर आगामी ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं। साथ ही युजवेंद्र चहल सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं। चोपड़ा ने यह भी लिखा कि, शाहरुख खान सबसे महंगे अनकैप्ड इंडियन हो सकते हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी वह होते हैं जो कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले होते हैं।

किस बेस प्राइज में हैं यह तीनों खिलाड़ी?

युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर भारत की टी20 और वनडे टीमों का हिस्सा हैं। मौजूदा वेस्टइंडीज सीरीज में भी यह खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए हैं। वहीं शाहरुख खान को भारत के लिए डेब्यू का इंतजार है। उनका बेस प्राइज आगामी ऑक्शन के लिए 40 लाख रुपए है।

आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। सभी टीमें इससे पहले 3-4 खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं। इस बार की नीलामी में 1200 से ऊपर खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 519 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें से करीब 217 खिलाड़ी दो दिनों के ऑक्शन में बिकेंगे। इनमें 48 खिलाड़ी करीब ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।