IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru (RCB) Playing 11 Players List: आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने 22 खिलाड़ियों का दल तैयार किया है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले इस टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था और फिर नीलामी में 19 खिलाड़ियों को खरीदा। आरसीबी ने इस नीलामी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को सबसे महंगा 12.50 करोड़ में खरीदा।
अगले सीजन के लिए आरसीबी के कप्तान कौन होंगे इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। इस बार आरसीबी ने जो टीम खरीदी है उसमें कई बेहतरीन गेंदबाज भी शामिल हैं। इस बार आरसीबी ने जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार को अपने साथ जोड़ा तो शानदार फास्ट बॉलर हैं तो वहीं टीम में यश दयाल, लूंगी नगीडी भी हैं जबकि इस टीम में स्पिनर के रूप सुयश शर्मा भी जुड़े हैं। आइए अब बात करते हैं इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन अगले सीजन के लिए क्या हो सकती है।
कोहली-फिल साल्ट कर सकते हैं ओपन
अगले सीजन में विराट कोहली के साथ अपनिंग की जिम्मेदारी फिल साल्ट निभा सकते हैं जिसे इस बार टीम ने 11.50 करोड़ में खरीदा है। वहीं तीसरे नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन हो सकते हैं जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। चौथे नंबर पर देवदत्त पडीक्कल हो सकते हैं जिसे आरसीबी ने इस बार 2 करोड़ में खरीदा है। इसके बाद टीम डेविड और फिर रजत पाटीदार हो सकते हैं जिसे टीम ने रिटेन किया था।
अगले सीजन की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या हो सकते हैं जो स्पिन होने के साथ-साथ शानदार बैटिंग भी करते हैं। क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने इस बार 5.75 करोड़ में खरीदा है। आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल हो सकते हैं जबकि स्पिनर के रूप में ये टीम सयश शर्मा के साथ उतर सकती है।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़, फिल साल्ट- 11.50 करोड़, जितेश शर्मा- 11 करोड़, जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़, रसिकदार- 6 करोड़, सुयांश शर्मा- 2.60 करोड़, क्रुणाल पांड्या- 5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़, स्वप्निल सिंह- 50 लाख, टिम डेविड- 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड- 1.50 करोड़, नुवान तुषारा- 1.60 करोड़, मनोज भांडगे- 30 लाख, जैकल बेथेल- 2.60 करोड़, देवदत्त पडीक्कल- 2 करोड़, सात्विक चिकारा- 30 लाख, लूंगी नगीडी- 1 करोड़, अभिनंदन सिंह- 30 लाख, मोहित राठी- 30 लाख।