इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अब तक 13 सीजन हो चुके हैं। हर सीजन कई नए कीर्तिमान बनते हैं और कई पुराने रिकॉर्ड्स टूटते हैं। क्रिकेट फैंस की सबसे ज्यादा नजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने यानी ऑरेंज कैप (Orange Cap) हासिल करने और सबसे ज्यादा विकेट लेने यानी पर्पल कैप (Purple Cap) हथियाने वाले खिलाड़ी पर होती है।

यह भी एक संयोग है कि सिर्फ 2014 को छोड़ किसी भी सीजन विजेता टीम का बल्लेबाज ऑरेंज कैप हासिल नहीं कर पाया है। आईपीएल 2014 में रॉबिन उथप्पा ने ऑरेंज कैप हासिल की थी। तब वह कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा थे और उस सीजन गौतम गंभीर की अगुआई में केकेआर (KKR) ने आईपीएल का खिताब भी जीता था। वैसे अब तक सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाली टीम की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। उसके 2 बल्लेबाज 4 सीजन ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं। डेविड वार्नर ने 3 और केन विलियमसन ने एक सीजन ऐसा किया है।

दूसरे नंबर पर विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर है। उसकी ओर से क्रिस गेल ने 2 और विराट कोहली ने एक सीजन ऑरेंज कैप जीती है। चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के 2-2 बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की ओर से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही यह उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जीती है सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप

सालविजेता (खिलाड़ी)पारीरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट501004s6s
2020केएल राहुल (KXIP)14670132*55.83129.34515823
2019डेविड वार्नर (SRH)1269210069.2143.87815721
2018केन विलियमसन (SRH)177358452.5142.44806428
2017डेविड वार्नर (SRH)1464112658.27141.81416326
2016विराट कोहली (RCB)1697311381.08152.03748338
2015डेविड वार्नर (SRH)145629143.23156.54706521
2014रॉबिन उथप्पा (KKR)166608344137.78507418
2013माइकल हसी (CSK)177339552.35129.5008117
2012क्रिस गेल (RCB)1473312861.08160.74714659
2011क्रिस गेल (RCB)1260810767.55183.13325744
2010सचिन तेंदुलकर (MI)156188947.53132.6150863
2009मैथ्यू हेडन (CSK)125728952144.81506022
2008शॉन मार्श (KXIP)1161611568.44 139.68515926

आईपीएल 2008 और 2016 को छोड़कर किसी भी सीजन टूर्नामेंट का चैंपियन बनने वाली टीम का गेंदबाज पर्पल कैप अपने पास नहीं रख पाया। साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उन दोनों सीजन इन्हीं टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती थी।

ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ही जीत पाए हैं 2-2 बार पर्पल कैप

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप जीतने वाली टीम की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स टॉप पर है। उसके तीन गेंदबाजों ने 4 बार यह उपलब्धि अपने नाम की है। चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 2 सीजन पर्पल कैप जीती है। उनके अलावा एसआरएच के भुवनेश्वर कुमार ही दो सीजन पर्पल कैप अपने नाम कर पाए हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार जीती है पर्पल कैप

सालखिलाड़ीटीममैचविकेटऔसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 4W5W
2020कगिसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स173018.268.3413.320
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपरकिंग्स172616.576.6914.8420
2018एंड्रयू टाईकिंग्स इलेवन पंजाब142418.6681430
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद142614.197.051201
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद172321.37.4217.210
2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपरकिंग्स172616.388.141200
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपरकिंग्स162319.658.391410
2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपरकिंग्स183215.537.9511.710
2012मोर्ने मोर्कलदिल्ली डेयरडेविल्स162518.127.1915.110
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस162813.395.9513.501
2010प्रज्ञान ओझाडेक्कन चार्जर्स162120.427.2916.800
2009आरपी सिंहडेक्कन चार्जर्स162318.136.9815.510
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स112212.096.4611.2211