IPL Auction: जम्मू-कश्मीर के युवा सलामी बल्लेबाज विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के लिए हुई नीलामी (Auction) में काव्या मारन (Kaviya Maran) के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बड़ा दांव खेला। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा।
विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तीसरे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchise) सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी में बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) और गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) पहले से ही शामिल हैं। आईपीएल की किसी अन्य टीम में जम्मू-कश्मीर के इतने खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।
23 साल के विवरांत शर्मा तब सुर्खियों (Limelight) में आए थे, जब विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में 124 गेंद पर नाबाद 154 रन की पारी खेली थी। विवरांत ने अपनी उस पारी के दौरान 18 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
बड़े भाई (Big Brother) के कारण विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) बाएं हाथ के बल्लेबाज बने
विवरांत ने एक बार इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहली बार प्रवेश कर बहुत अच्छा लग रहा है। हम पहले रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट खेल चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब हम 50 ओवर के प्रारूप में नॉकआउट खेलेंगे। विवरांत अपने बड़े भाई के कारण क्रिकेटर बने। विवरांत के बड़े भाई विक्रांत जम्मू में क्लब क्रिकेट खेलते थे। 12 साल की उम्र तक विवरांत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे। विवरांत के भाई विक्रांत बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे। बड़े भाई को देखकर विवरांत शर्मा ने बाएं हाथ का बल्लेबाज बनने का फैसला किया।
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पास नहीं है अपना मैदान (Stadium)
जम्मू-कश्मीर विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी में 6 में से 5 मैच जीत के साथ पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। जम्मू-कश्मीर की एक उल्लेखनीय कहानी रही है। उनके पास अब भी अपना मैदान नहीं है। पहली बार खिलाड़ियों ने घाटी में लीग क्रिकेट खेला। राज्य क्रिकेट संघ (State Cricket Association) एक तदर्थ निकाय द्वारा चलाया जाता है।
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में अपने कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। सभी बाधाओं के बावजूद जम्मू-कश्मीर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कुछ बड़ी टीमों को हराने में कामयाब रहा। इस लिस्ट में रणजी चैंपियन (Ranji Champion) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ 343 रन की जीत भी शामिल है।