गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर व ओपनर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में अपनी टीम के लिए बेहद अहम पारी खेली। इस मैच में शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन वो जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए, लेकिन साहा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में अर्धशतक लगातर साहा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने फाइनल मैच में दो अलग-अलग टीमों के लिए 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

केकेआर के खिलाफ फाइनल में साहा ने लगाया था शतक

ऋद्धिमान साहा ने साल 2014 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी खेली थी और अब उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए सीएसके के खिलाफ फाइनल मैच में 39 गेंदों पर एक छक्के व 5 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वो आईपीएल फाइनल में दो अलग-अलग टीमों के लिए 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। फाइनल मैच में गिल के साथ मिलकर साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रन की मजबूत साझेदारी की।

इस मैच में गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 96 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक लगाने से चूक गए। साई सुदर्शन को पथिराना ने पगबाधा आउट किया। साई का ये आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रन की पारी खेली और गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

साहा का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

साहा ने अपनी टीम के लिए इस सीजन में खेले 17 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 81 रन रहा। वहीं उन्होंने इस सीजन में 47 चौके व 8 छक्के लगाए थे।