इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 अप्रैल को अपनी पहली जीत हासिल की। रविंद्र जडेजा की आईपीएल में बतौर कप्तान भी यह पहली जीत है। उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली जीत को पत्नी रीवा को समर्पित किया। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शिवम दुबे आईपीएल में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार पिता को डेडीकेट किया।
मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘यह जीत बतौर कप्तान मेरी पहली जीत है। इसे मैं अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। इस बार हम एक टीम के तौर पर अच्छा खेले। बल्लेबाजी यूनिट ने अच्छा काम किया। रॉबी (रॉबिन उथप्पा) और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने भी अपना काम किया। लगातार चार हार के बावजूद हमारे मालिक और मैनेजमेंट ने मुझ पर दबाव नहीं आने दिया।’
जडेजा ने कहा, ‘बतौर कप्तान अब भी मैं सीनियर्स की राय लेता हूं। माही भाई भी यहीं पर हैं। मैं उनसे अब भी सीख रहा हूं। मैं हर मैच के बाद और बेहतर होने की कोशिश करूंगा। हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। हम जल्दी से परेशान नहीं होते हैं। हम शांत रहते हैं और खुद का बचाव करते हैं।’
शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में नाबाद 95 रन बनाए। यह सीएसके और आरसीबी के बीच मैच में चेन्नई के किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था। मुरली विजय ने आईपीएल 2011 फाइनल में आरसीबी के खिलाफ 95 रन ही बनाए थे, लेकिन वह आउट हो गए थे।
प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार ग्रहण करने के बाद शिवम दुबे ने कहा, ‘यह रिकॉर्ड सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं अपना आईपीएल का पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने डैड को डेडिकेट करूंगा। यह पुरस्कार मेरे पिता के लिए है।’
शिवम दुबे आईपीएल टीवी को यह भी बताया कि वह जब 94 रन पर थे और पारी की आखिरी गेंद का सामना कर रहे थे, तब काफी नर्वस हो गए थे। शिवम ने बताया, मैं वास्तव में बहुत तनाव में था। मैं सोच रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए। फिर मैंने खुद से कहा कि सिर्फ गेंद पर फोकस करो और छक्का लगाने की कोशिश करो।
उन्होंने कहा, ‘हम पहली जीत की ओर देख रहे थे। मैं खुश हूं कि इसमें योगदान दे पाया। मैं इस बार अपने बेसिक्स पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं। मैंने सीनियर्स से बात की है। माही भाई ने भी मेरी मदद की है। मैं गेंद को अच्छे से टाइम करना चाहता था।’
शिवम ने बताया, ‘मैं अपना बैलेंस बनाकर रखना चाहता था। युवी पा बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा रोल मॉडल हैं। कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं। परिस्थतियों के मुताबिक, कप्तान और कोच जो भी कहेंगे, मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं।’