IPL Auction 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रिटेंशन और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन में 120 करोड़ में से 119 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च कर दिये। आरसीबी ने 25 में से 22 खिलाड़ियों का ही स्क्वॉड तैयार किया, लेकिन बहुत ही संतुलित टीम बनाई। आरसीबी की टीम में एक से एक धाकड़ बल्लेबाजों के अलावा दमदार गेंदबाज भी शामिल हैं।

इस लिहाज से कहा जा सकता है कि भले ही केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, इसके बावजूद आरसीबी आईपीएल 2025 सीजन से पहले एक मजबूत टीम बनाने में कामयाब रही है। संभव है कि मौजूदा टीम के दम पर वह उस सपने को पूरा करने में सफल रहे, जिसे वह और उसके समर्थक 2008 से देख रहे हैं।

दूसरे सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पास आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में दूसरा सबसे बड़ा पर्स था, जिसकी कीमत 83 करोड़ रुपये थी। आरसीबी से उम्मीद थी कि वह बड़े नामों को चुनेगी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के लिए अपने आरटीएम का इस्तेमाल करेगी। आईपीएल नीलामी से पहले ऐसी खबरें भी आईं थी कि आरसीबी केएल राहुल को खरीदने के लिए तैयार है, लेकिन 10.75 करोड़ रुपये तक कीमत पहुंचने के बाद वह बोली लगाने की जंग से बाहर हो गईं और कर्नाटक के बल्लेबाज को आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

विरोधियों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले हैं खिलाड़ी

पहली नजर में 82.25 करोड़ खर्च करने के बाद भी टीम सबसे मजबूत टीम नहीं लगती, लेकिन करीबी नजर डालने पर पता चलता है कि जरूरतों का ध्यान रखते हुए टीम का गठन किया गया है। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अपने विरोधियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। विराट कोहली के फॉर्म में वापस आने और विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट को खरीदने के साथ उनका ओपनिंग कॉम्बिनेशन आगामी सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ में से एक हो सकता है।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी रजत पाटीदार, जितेश शर्मा के कंधों पर होगी। तेजी से रन बनाने की लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड की क्षमता से फैंस भी बखूबी वाकिफ हैं। लियाम लिविंगस्टोन जरूरत पड़ने पर एक बढ़िया गेंदबाजी विकल्प भी हैं। उनके अलावा क्रुणाल पंड्या एक शानदार ऑलराउंडर हैं। जो बल्लेबाजी के दौरान गियर बदलने में माहिर हैं। उनकी गेंदबाजी क्षमता भी सबको पता है।

आरसीबी (RCB) में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ फिर से वापसी होगी। उम्मीद है कि पावरप्ले में विकेट लेने के लिए उन्हें जोश हेजलवुड के साथ जोड़ा जाएगा। यश दयाल का भी पिछला सीजन का प्रभावी रहा था। इस बार भी टीम को उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ऐसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल।