आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 5 में तीन भारतीय और दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। सबसे बड़ी बोली का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ी के नाम ही है। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में यह रिकॉर्ड शायद नहीं टूट पाएगा। क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई द्वारा मैक्सिमम फीस नियम लागू किया गया था, जिसके तहत विदेशी खिलाड़ियों पर अधिकतम बोली 18 करोड़ तक की ही लग पाएगी।

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल 2008 से 2025 तक कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली और कई ने भारी रकम भी बटोरी। आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में कई भीषण बोलियां लगी थीं और वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दर्ज हो गईं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर फ्रेंचाइजियों ने खरीदा था। इस बार के ऑक्शन में भी कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी, फिलहाल जान लेते हैं ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम।

IPL Auction 2026 LIVE Streaming: आईपीएल नीलामी के लिए सजा बाजार, ऐसे देखें मिनी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल ऑक्शन इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

  • ऋषभ पंत- 27 करोड़ (लखनऊ सुपर जायंट्स)
  • श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
  • मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • पैट कमिंस- 20.50 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)

IPL 2026 Auction: खाली स्लॉट, पर्स, वेन्यू से समय की जानकारी तक, जानें आईपीएल नीलामी की हर डिटेल

क्या है मैक्सिमम फीस रूल?

मैक्सिमम फीस नियम के तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट नहीं किया जा सकता, जो 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सबसे बड़ा स्लैब था। अगर बोली 18 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है तो अतिरिक्त पैसे का इस्तेमाल बीसीसीआई खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए करेगा। यह नियम भारतीय खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा।