IPL Auction 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रैंचाइजी ने मुंबई की सीनियर पुरुष टीम के कोच ओमकार साल्वी को अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ओमकार साल्वी भारतीय घरेलू सर्किट के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं। उन्होंने मुंबई स्टेट टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल की है। उनका अनुभव निश्चित तौर पर आरसीबी के काम आएगा जिसने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

ओमकार साल्वी होंगे आरसीबी के नए बॉलिंग कोच

ओमकार साल्वी ने अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ एक लिस्ट ए मैच खेला था और इसमें 36 रन देकर एक विकेट लिया था। वो केकेआर के साथ सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं। वो मुंबई की घरेलू टीम से जुड़े रहे हैं और उनका अनुबंध मुख्य कोच के रूप में इस टीम के साथ मार्च 2025 में समाप्त हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें अगले सीजन के लिए आरसीबी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है और उनके पास कोचिंग का अनुभव है और इससे टीम को फायदा होगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरसीबी जल्दी ही उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा करेगी। ओमकार के कार्यकाल मे मुंबई की टीम ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी भी जीती थी। ओमकार ने अपने क्रिकेट करियर में बेशक सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन उनका कोचिंग करियर शानदार रहा है। आरसीबी आईपीएल 2025 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है और उन्होंने हाल ही में दिनेश कार्तिक को अगले सीजन के लिए टीम का बैटिंग कोच और मेंटर बनाया था। कार्तिक और साल्वी आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

/