IPL Players Auction 2025 Date and Time, Live Streaming Channel and TV Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। नीलामी भारत समेत विभिन्न देशों के 577 खिलाड़ी शामिल किये गये हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजीस ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स एकमात्र ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जिन्होंने सभी 6 रिटेंशन के पूरे कोटे का इस्तेमाल किया।

IPL Auction 2025 LIVE Updates: Watch Here

मेगा ऑक्शन में शामिल 577 खिलाड़ियों में 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है। मार्की प्लेयर्स को मेगा नीलामी में सबसे पहले लाया जाएगा। इसके बाद अन्य कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी।

IPL 2025 Mega Auction: यहां देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, कैटेगरी और बेस प्राइस

मेगा इवेंट का दूसरा दिन ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन के लिए रिजर्व रखा गया है। यह नीलामी सूची में खिलाड़ी नंबर 117 से शुरू होगा। मेगा ऑक्शन में 42 साल के दिग्गज अंग्रेज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से लेकर 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी तक शामिल हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल और कई अन्य सुपरस्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं।

IPL Auction Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन कब हो रहा है?
    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन कहां होगा?
    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा स्थित अबादी अल-जौहर एरिना में होगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगा?
    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (चैनल: स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ टीवी चैनल) पर किया जाएगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 कब से कब तक खेला जाएगा?
    इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 14 मार्च, 2025 को शुरू होगा। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होगा।

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उतरने वाली सभी टीमें, उनका बचा हुआ पर्स और आरटीएम कार्ड डिटेल्स

आईपीएल टीमेंकुल शेष राशिRTM कार्ड्स का बचा हुआ कोटा</strong>
चेन्नई सुपर किंग्स55 करोड़ रुपये1 (1 अनकैप्ड/1 कैप्ड)
दिल्ली कैपिटल्स73 करोड़ रुपये2 (1 अनकैप्ड/2 कैप्ड)
गुजरात टाइटंस69 करोड़ रुपये(1 कैप्ड)
कोलकाता नाइट राइडर्स51 करोड़ रुपये0
लखनऊ सुपर जायंट्स69 करोड़ रुपये1 (1 कैप्ड)
मुंबई इंडियंस45 करोड़ रुपये1 (1 अनकैप्ड)
पंजाब किंग्स110.5 करोड़ रुपये4 (4 कैप्ड)
राजस्थान रॉयल्स41 करोड़ रुपये0
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु83 करोड़ रुपये3 (1 अनकैप्ड/3 कैप्ड)
सनराइजर्स हैदराबाद45 करोड़ रुपये1 (1 अनकैप्ड)

ये है रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची

  • चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी।
  • दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल।
  • गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी।
  • मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा।
  • पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह।
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल।
  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड।