IPL Auction 2024: आईपीएल 2023 का एक लीग मैच जिसे शायद ही कोई भूल सकता है जिसमें केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे। रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकार अपनी टीम को जीत दिलाई थी और इसके बाद यानी आईपीएल 2023 के बाद गुजरात की टीम ने यश दयाल को रिलीज कर दिया था।

इस मैच के बाद उस समय गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या था और उन्होंने कहा था कि यश दयाल बीमार हो गए हैं और उनका वजन भी 9 किलो कम हो गया। खैर यश दयाल के साथ आईपीएल 2023 में जो कुछ भी हुआ, लेकिन आईपीएल 2024 की नीलामी में उनके साथ अच्छा हुआ और इस बार आरसीबी की टीम ने उन्हें 5 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

यश दयाल को मिला आरसीबी का सहारा

आईपीएल 2024 में अब यश दयाल गुजरात नहीं बल्कि आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यश दयाल आईपीएल में इससे पहले गुजरात के लिए दो सीजन में गेंदबाजी की थी। साल 2022 में जब गुजरात टीम की एंट्री इस लीग में हुई थी तब यश दयाल इस टीम का हिस्सा बने थे और उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये देकर खरीदा था। इसके बाद आईपीएल 2023 के लिए भी गुजरात ने उन्हें इसी प्राइस पर रिटेन कर लिया था, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होने की वजह से उन्हें इस टीम ने रिलीज कर दिया था।

आईपीएल 2023 के बाद गुजरात से रिलीज किए जाने के बाद यश दयाल को पहले से भी अच्छी कीमत मिली और उन्हें आरसीबी ने 5 करोड़ देकर खरीद लिया। यश दयाल के आईपीएल करियर की बात करें तो साल 2022 में इस लीग में डेब्यू करने वाले यश ने इस सीजन में 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे जबकि साल 2023 में उन्होंने गुजरात के लिए खेले 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही लिए थे। आईपीएल के पिछले दो सीजन में साई ने खेले 14 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 3 विकेट रहा है।